नई दिल्ली. भारतीय फिक्स्ड डिपॉजिट में जमकर पैसा लगाते हैं. अच्छा-खासा ब्याज मिलने और पैसा डूबने का खतरा नहीं होने के कारण लंबे समय से एफडी आम आदमी का पसंदीदा निवेश विकल्प बना हुआ है. लोगों की दिलचस्पी को देखते हुए सरकार और निजी बैंक भी आकर्षक एफडी स्कीम लॉन्च करते रहते हैं. अब पंजाब नेशनल बैंक ने भी दो नई अवधियों की फिक्स्ड डिपॉजिट लॉन्च की है. 303 दिन और 506 दिन की इन फिक्स्ड डिपॉजिट में तीन करोड़ रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं.
पंजाब नेशनल बैंक की 303 दिनों की अवधि वाली नई एफडी में पैसा जमा कराने वाले निवेशकों को 7 फीसदी ब्याज मिलेगा. इसी तरह 506 दिनों वाली अवधि की ब्याज दर 6.7 फीसदी है. ये नई ब्याज दरें 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हो गई हैं. सीनियर सिटीजन और सुपर सीनियर सिटीजन को इन दोनों ही एफडी में पैसा लगाने पर ज्यादा ब्याज मिलेगा. 303 दिन की अवधि वाली एफडी में सीनियर सिटीजन को 7.5 फीसदी और 506 दिन की अवधि वाली एफडी में 7.2 फीसदी ब्याज दिया जाएगा. सुपर सीनियर सिटीजन को 300 दिन वाली अवधि पर 7.85 फीसदी और 506 दिन वाली एफडी पर 7.5 फीसदी ब्याज पंजाब नेशनल बैंक दे रहा है.
आम ग्राहक को 3.50% से 7.25% तक ब्याज पंजाब नेशनल बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से 10 वर्षों तक की एफडी की पेशकश करता है. बैंक की ब्याज दर 3.50% से 7.25% तक है. सबसे अधिक ब्याज दर 7.25%, 400 दिनों की अवधि वाली एफडी पर मिल रहा है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए पीएनबी 7 दिनों से 10 वर्षों तक की एफडी पर 4% से 7.75% तक ब्याज दे रहा है. 400 दिनों के कार्यकाल वाली एफडी पर 7.75% की सबसे अधिक ब्याज मिलती है.
सुपर वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष और उससे अधिक आयु) के लिए, पंजाब नेशनल बैंक 7 दिनों से 10 वर्षों तक की एफडी पर 4.30% से 8.05% तक ब्याज दे रहा है. अभी बैंक 400 दिनों के कार्यकाल पर 8.05% ब्याज दे रहा है.
Tags: Bank FD, Business news, FD Rates, Fixed deposits, Personal financeFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 12:17 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News