Last Updated:July 12, 2025, 19:27 ISTPF Interest: 97% लोगों के अकाउंट में आया EPF का 8.25% ब्याज? आपको मिला क्या? इन 4 तरीकों से चेक करें बैलेंसईपीएफओ ने जुलाई में ही ब्याज प्रोसेस करना शुरू कर दिया है. PF Interest: अगर आप एक सैलरीड कर्मचारी हैं और आपके पास ईम्पलॉयी प्रोविडेंट फंड अकाउंट (EPF Account) है, तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, आपके पीएफ को मैनेज करने वाली संस्था ईम्पलॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने 2024-25 के लिए तय किया गया 8.25 फीसदी ब्याज अब 96.51 फीसदी खातों में जमा कर दिया है. इसका मतलब है कि हो सकता है आपके खाते में भी ब्याज की रकम आ चुकी हो. अब सवाल ये है कि कैसे पता करें कि आपको ब्याज मिला या नहीं? नीचे दिए गए आसान तरीकों से आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं:
1. SMS से EPF बैलेंस चेक करें
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करें: EPFOHO UAN HIN(यहां HIN का मतलब है भाषा – हिंदी के लिए HIN, अंग्रेजी के लिए ENG)
इस एसएमएस को 7738299899 पर भेजें.
कुछ ही सेकंड में आपको SMS से बैलेंस डिटेल मिल जाएगा।
2. मिस्ड कॉल से EPF बैलेंस चेक करें
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल दें: 9966044425
कुछ सेकंड में आपको SMS में बैलेंस जानकारी मिल जाएगी.
3. UMANG App सेEPF बैलेंस चेक करें
UMANG ऐप लॉग इन करें.
EPFO सर्विस चुनें.
View Passbook ऑप्शन पर क्लिक करें.
UAN और OTP से लॉगइन करके ब्याज और बैलेंस चेक करें.
4. EPFO की वेबसाइट से EPF बैलेंस चेक करें
वेबसाइट: पर जाएं.
Services में जाकर For Employees चुनें.
फिर Member Passbook पर क्लिक करें.
UAN, पासवर्ड और कैप्चा से लॉग इन कर ब्याज और बैलेंस देखें
पिछले 9 साल में PF पर किस दर से ब्याज मिलता रहा है.
वित्त वर्ष 2016-17 में 8.65 फीसदी
वित्त वर्ष 2017-18 में 8.55 फीसदी
वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 फीसदी
वित्त वर्ष 2019-20 में 8.50 फीसदी
वित्त वर्ष 2020-21 में 8.50 फीसदी
वित्त वर्ष 2021-22 में 8.10 फीसदी
वित्त वर्ष 2022-23 में 8.15 फीसदी
वित्त वर्ष 2023-24 में 8.25 फीसदी
वित्त वर्ष 2024-25 में 8.25 फीसदी
vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusiness97% लोगों के अकाउंट में आया EPF का 8.25% ब्याज? आपको मिला क्या? ऐसे करें चेक
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News