Last Updated:January 14, 2025, 17:53 ISTPersonal Loan EMI: भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे ब्याज दर रीसेट के समय बॉरोअर्स को पर्सनल लोन पर इंटरेस्ट रेट को बदलने का ऑप्शन दें. इसको लेकर हाल ही में आबीआई ने FAQs का एक सेट जारी किया है.नई दिल्ली. अगर आपने कोई पर्सनल लोन ले रखा है तो यह खबर आपके काम की है. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लोन को स्विच करने को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs) का एक सेट जारी किया है. यह ईएमआई-बेस्ड पर्सनल लोन पर फ्लोटिंग ब्याज दरों को रीसेट करने के बारे में है. इसमें कहा गया है कि बैंकों को इंटरेस्ट रेट रीसेट करते समय बॉरोअर्स को फ्लोटिंग से फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट में बदलने का ऑप्शन देना होगा.
उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि मोगन ने 11 फीसदी फ्लोटिंग रेट पर पर्सनल लोन लिया है. 6 महीने बाद अगर बैंक ब्याज दर को 12 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव करता है, तो उसे मोहन से पूछना होगा कि क्या वह भविष्य के लोन को फिक्स्ड रेट में बदलना चाहते हैं.
सर्कुलर में लिखा है कि बैंकों को सभी ईएमआई-बेस्ड पर्सनल लोन कैटेगरी में फिक्स्ड ब्याज दर प्रोडक्ट अनिवार्य रूप से पेश करना होगा. इसके अलावा बैंकों को उन बॉरोअर्स को भी विकल्प देना होगा जिन्होंने पहले फ्लोटिंग ब्याज दर चुनी थी, ताकि वे ब्याज दर रीसेट के समय फिक्स्ड दर में बदल सकें. जब ब्याज दर साइकिल बढ़ने के कारण ईएमआई बढ़ने वाली हो, तो बैंकों के लिए यह जरूरी है कि वे बॉरोअर्स को सभी ऑप्शन प्रदान करें.
ये ऑप्शन इस प्रकार हैं:1. लंबी अवधि या ज्यादा ईएमआई- बॉरोअर्स EMI की रकम बढ़ा सकता है लोन की अवधि बढ़ा सकता है, जिससे ईएमआई में कोई बदलाव नहीं होगा या दोनों ऑप्शन्स का कॉम्बिनेशन कर सकता है.2. फिक्स्ड ब्याज दर पर स्विच करें- बाकी पीरियड के लिए फिक्स्ड ब्याज दर पर स्विच करने की अनुमति.3. लोन का प्रीपेमेंट करें- बॉरोअर्स चुन सकता है कि वह है लोन की अवधि के दौरान किसी भी समय पार्ट या पूरी लोन का प्रीपेमेंट कर सकता है.
फ्लोटिंग ब्याज दर क्या हैफिक्स्ड इंटरेस्ट रेट में जहां एक तय ब्याज दर होती है, वहीं फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट के तहत ब्याज दर बदला करती है. फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट मार्केट पर डिपेंड करता है. आमतौर पर फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट का सबसे बड़ा फायदा होता है कि इसकी दर फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट से कम होती है. हालांकि फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट में कई बार ज्यादा पेमेंट करने पर आपका बजट बिगड़ सकता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 14, 2025, 17:46 ISThomebusinessफ्लोटिंग से फिक्स्ड रेट पर जब चाहे स्विच करें, जानिए क्या होती हैं ये दरें?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News