नई दिल्ली. समय से इनकम टैक्स (Income Tax) जमा करना जरूरी है. 07 जून, 2021 को लॉन्च किया गया इनकम टैक्स पोर्टल टैक्सपेयर्स को कई तरह के फायदे देता है, जिससे उनकी टैक्स देनदारियां आसान हो जाती हैं. आज की स्टोरी में हम जानने वाले हैं कि अगर आप टैक्स का पेमेंट क्रेडिट कार्ड की मदद से करते हैं तो आप अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं.
देश में चुनिंदा क्रेडिट कार्ड ही इनकम टैक्स पेमेंट/जीएसटी पेमेंट पर रिवॉर्ड पॉइंट या कैशबैक देते हैं. एचडीएफसी बिज ब्लैक कार्ड (HDFC Biz Black Card) के जरिए इनकम टैक्स पेमेंट पर 16.6 फीसदी तक की बचत कर सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर तुरंत कंफर्मेंशन इनकम टैक्स पोर्टल पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके टैक्स का पेमेंट करने का विकल्प काफी सुविधा प्रदान करता है. यह तत्काल टैक्स पेमेंट की अनुमति देता है. क्रेडिट कार्ड से टैक्स का पेमेंट करने से आपको तुरंत कंफर्मेंशन मिल जाता है. चेक या बैंक ट्रांसफर जैसे मेथड से पेमेंट करने से कंफर्मेंशन में समय लग सकता है.
HDFC Biz Black Card के चार्जेज
इस कार्ड की ज्वाइनिंग/रिन्यूअल मेंबरशिप फीस 10,000 रुपये है.
एक साल में 7.75 लाख रुपये खर्च करने पर रिन्यूअल फीस माफ कर दी जाती है.
कार्ड जारी होने के 90 दिन के अंदर 1.5 लाख रुपये खर्च करने पर ज्वाइनिंग फीस माफ कर दी जाती है.
वित्त वर्ष 2024 में 6.68 फीसदी आबादी ने फाइल किया ITRबता दें कि संसद में दी गई जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में 7 फीसदी से कम आबादी ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की 6.68 फीसदी आबादी ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया, जो कि कुल 8,09,03,315 लोगों द्वारा आईटीआर फाइल करने को दर्शाता है. उन्होंने आगे कहा कि वित्त वर्ष 2024 में 8.09 करोड़ से ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह संख्या 7.40 करोड़ से ज्यादा थी.
Tags: Cashback Offers, Credit card, Income tax, Save MoneyFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 16:14 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News