सिर्फ 1000 रुपये सालाना के निवेश से सुरक्षित होगा आपके बच्चों का भविष्य!

Must Read

नई दिल्ली. भारतीय पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा सितंबर 2024 में लॉन्च की गई नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) वात्सल्य बच्चों के लिए आर्थिक सुरक्षा का बेहतरीन साधन बन रही है. यह योजना विशेष रूप से नाबालिग भारतीय नागरिकों (18 वर्ष तक) के लिए बनाई गई है, जिसमें माता-पिता या अभिभावक बच्चों के नाम पर निवेश कर सकते हैं.

इस योजना की ब्याज दर 9.5% से 10% के बीच है, जो इसे बच्चों के भविष्य के लिए एक मजबूत वित्तीय साधन बनाती है. इसके जरिए अभिभावक न केवल बच्चों के लिए एक बड़ा रिटायरमेंट कॉर्पस तैयार कर सकते हैं बल्कि उन्हें बचत की आदत डालने में भी मदद कर सकते हैं.

कौन कर सकता है लाभ उठाने का दावा?एनपीएस वात्सल्य योजना में कोई भी भारतीय नाबालिग शामिल हो सकता है. खाता बच्चे के नाम पर खोला जाएगा, जिसे अभिभावक द्वारा संचालित किया जाएगा.

योजना का हिस्सा बनने के लिए जरूरी दस्तावेजबच्चे की जन्मतिथि का प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, पैन कार्ड आदि).अभिभावक का केवाईसी (आधार, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि).अभिभावक का पैन कार्ड या फॉर्म 60.एनआरआई या ओसीआई मामलों में बच्चे के पास एनआरई/एनआरओ बैंक खाता होना चाहिए.

न्यूनतम योगदान और निकासी के नियमन्यूनतम वार्षिक योगदान: ₹1,000आंशिक निकासी: 3 साल बाद, विशेष परिस्थितियों जैसे शिक्षा, इलाज, या 75% से अधिक विकलांगता के लिए.अधिकतम 25% योगदान राशि (रिटर्न को छोड़कर) निकाली जा सकती है.निवेश और एग्जिट के विकल्प

चार एसेट क्लासE (इक्विटी): NSE/BSE की टॉप 200 कंपनियों के शेयर.C (कॉरपोरेट बॉन्ड): बॉन्ड और डिबेंचर.G (सरकारी सिक्योरिटी): सरकारी और राज्य विकास ऋण.A (वैकल्पिक एसेट): अन्य एसेट.

क्यों खास है ये स्कीमजब बच्चा 18 साल का होगा, तभी एग्जिट की अनुमति है. 80% राशि से एन्युटी खरीदी जाएगी और 20% को लंपसम निकाला जा सकता है. यह योजना बच्चों के लिए वित्तीय अनुशासन सिखाने और उनके भविष्य को सुरक्षित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है.
Tags: Business news, Personal financeFIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 15:06 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -