Last Updated:May 16, 2025, 17:30 ISTक्यूरी मनी (Curie Money) यूजर्स को UPI पेमेंट करने की अनुमति देता है जो तुरंत उनके लिक्विड म्यूचुअल फंड यूनिट्स से डेबिट होते हैं और बैंक अकाउंट के जरिए रूट किए जाते हैं.म्यूचुअल फंड यूनिट्स से कर सकते हैं UPI पेमेंटहाइलाइट्सक्यूरी मनी से म्यूचुअल फंड से UPI पेमेंट संभव.लिक्विड म्यूचुअल फंड्स से तुरंत डेबिट होते हैं पैसे.UPI पेमेंट बैंक अकाउंट से इनीशिएट होते हैं.नई दिल्ली. अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं हैं और यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) करना चाहते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. अब आप म्यूचुअल फंड में पार्क किए गए पैसे से UPI पेमेंट कर सकते हैं. हालांकि यह बैंक के सेविंग अकाउंट के जरिए ही होता है. फिनटेक प्लेटफॉर्म क्यूरी मनी (Curie Money) की ओर से म्यूचुअल फंड्स को UPI के साथ इंटीग्रेट के कारण अब यह संभव हो गया है.
जहां बैंक सेविंग अकाउंट पर अब केवल 2.7-2.75 फीसदी ब्याज देते हैं, वहीं लिक्विड म्यूचुअल फंड्स 5-6% का रिटर्न देते हैं. क्यूरी मनी यूजर्स को UPI पेमेंट करने की अनुमति देता है जो तुरंत उनके लिक्विड म्यूचुअल फंड यूनिट्स से डेबिट होते हैं और बैंक अकाउंट के जरिए रूट किए जाते हैं. यह आपके निवेश को खर्च करने योग्य वॉलेट में बदल देते हैं. क्यूरी एक म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम करता है. ट्रांजैक्शन की संख्या और वैल्यू अभी भी बहुत कम है. यह कई लेंडर्स के बैंक अकाउंट का सपोर्ट करता है, लेकिन यस बैंक के साथ डीपर इंटीग्रेशन के कारण सबसे अच्छा काम करता है.
—- Polls module would be displayed here —-
लिक्विड और ओवरनाइट फंड्स से इंस्टैंट रिडेम्प्शन की सुविधासेबी (SEBI) ने 2017 लिक्विड और ओवरनाइट फंड्स से 50,000 रुपये या निवेश का 90 फीसदी (जो भी कम हो) तक की इंस्टैंट रिडेम्प्शन की अनुमति दी थी. एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) इसे एक अलग रिडेम्प्शन रिक्वेस्ट के साथ ऑफर करती हैं, लेकिन क्यूरी इसे सीधे UPI पेमेंट से जोड़ता है. यह सामान्य UPI जैसा ही है, सिवाय इसके कि आपको AMC से यूनिट्स रिडीम होने के बारे में ईमेल और SMS अलर्ट मिलते हैं.
हालांकि, इसमें एक पेंच है. सेबी ने ऐसे फंड्स से UPI-लिंक्ड रिडेम्प्शन की अनुमति नहीं दी है और न ही इसे रोका है. सेबी इंस्टैंट रिडेम्प्शन की अनुमति देता है लेकिन यह स्पेसिफाई नहीं करता कि उस पैसे का इस्तेमाल कैसे किया जाना चाहिए.
बैंक अकाउंट से इनीशिएट होते हैं यूपीआई पेमेंट: अरिंदम घोषक्यूरी मनी के फाउंडर अरिंदम घोष ने मिंट को बताया, “जब यूजर्स क्यूरी के जरिए लिक्विड म्यूचुअल फंड्स से अपने निवेश को रिडीम करते हैं, तो फंड्स सीधे उनके लिंक्ड बैंक अकाउंट में जमा होते हैं. क्यूरी ऐप के जरिए शुरू किए गए सभी यूपीआई ट्रांजैक्शन इस बैंक अकाउंट से इनीशिएट होते हैं. इसका मतलब है कि क्यूरी सीधे यूपीआई ट्रांजैक्शन को रियल टाइम में म्यूचुअल फंड यूनिट्स से लिंक नहीं करता है. इसके बजाय रिडेम्प्शन पहले यूजर्स के बैंक खाते में प्रोसेस होते हैं और यूपीआई पेमेंट उस खाते में बैलेंस का इस्तेमाल करके किए जाते हैं.
NPCI की सफाईयूपीआई नेटवर्क को विकसित करने वाले नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के अनुसार, क्यूरी मनी पर म्यूचुअल फंड रिडेम्प्शन पहले यस बैंक डिजिटल सेविंग अकाउंट में जमा होते हैं और फिर यूपीआई पेमेंट के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.
यह अकाउंट क्यूरी मनी की यस बैंक के साथ पार्टनरशिप के जरिए ऑफर किया जाता है. क्यूरी मनी ऐप के भीतर आईसीआईसीआी प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के जरिए म्यूचुअल फंड निवेश की सुविधा दी जाती है.
vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessखाते में नहीं है पैसे, अब म्यूचुअल फंड से करें UPI पेमेंट, लेकिन ये है पेंच
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News