Last Updated:March 23, 2025, 18:15 ISTCredit Card Tips: अगर आपके पास कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं कि 5 तरीकों के बारे में, जिसके जरिए बिना क्रेडिट हिस्ट्री वाले भी क्रेडिट कार्ड हासिल कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड आपको उधार (क्रेडिट) पर पैसे खर्च करने की सुविधा देता है.
Credit Card Tips: क्रेडिट स्कोर के बिना क्रेडिट कार्ड पाना आसान नहीं है क्योंकि ज्यादातर बैंक या कंपनियां आपको क्रेडिट कार्ड देने से पहले आपकी क्रेडिट वर्थनेस की जांच करते हैं. क्रेडिट वर्थनेस का मतलब है आपकी वित्तीय क्षमता यानी आप कितना कर्ज चुकाने में सक्षम हैं. क्रेडिट हिस्ट्री नहीं होने पर क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन को रिजेक्ट भी किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि 5 तरीकों के बारे में, जिसके जरिए बिना क्रेडिट हिस्ट्री वाले भी क्रेडिट कार्ड हासिल कर सकते हैं.
सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card)सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card), क्रेडिट कार्ड का ही एक प्रकार होता है. यह बैकों की ओर से उन लोगों को जारी किया जाता है, जिनकी कोई भी क्रेडिट हिस्ट्री या क्रेडिट स्कोर नहीं होता है. सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड कोलैटरल डिपॉजिट के बदले में मिलने वाला कार्ड होता है. ये कार्ड फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले में दिया जाता है. ज्यादातर सिक्योर्ड कार्ड की लिमिट एफडी के 90 फीसदी तक रखी जाती है.
सेविंग्स अकाउंट के बदले क्रेडिट कार्डकुछ बैंक लंबे समय से सेविंग्स या सैलरी अकाउंट रखने वाले ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा देते हैं. कार्ड की लिमिट आमतौर पर आपके खाते के बैलेंस और बैंक के साथ आपके संबंधों पर निर्भर करती है. बैंक उन ग्राहकों को बेहतर शर्तें देते हैं जिनका औसत बैलेंस अधिक होता है या जो नियमित लेन-देन करते हैं.
ऐड ऑन क्रेडिट कार्डये मौजूदा क्रेडिट कार्डधारकों के परिवार के सदस्यों के लिए उपलब्ध होते हैं. प्राइमरी कार्डधारक की क्रेडिट लिमिट इन कार्ड्स के साथ शेयर की जाती है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर नहीं है और आप ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड से शुरुआत कर रहे हैं.
प्रीपेड और वर्चुअल क्रेडिट कार्डप्रीपेड और वर्चुअल क्रेडिट कार्ड के लिए क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत नहीं होती, लेकिन ये क्रेडिट स्कोर सुधारने में मदद नहीं करते.
स्पेशल बिगनर क्रेडिट कार्डकुछ बैंक छात्रों और फर्स्ट टाइम यूजर्स के लिए एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड प्रदान करते हैं. ये कार्ड छोटे क्रेडिट लिमिट के साथ क्रेडिट हिस्ट्री बनाने के लिए एक अच्छी शुरुआत के रूप में काम करते हैं. कई बिगनर क्रेडिट कार्ड मिनिमम एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होती है, जिससे उन्हें आवेदन करना आसान हो जाता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 23, 2025, 18:15 ISThomebusinessक्या आपकी क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है? जानिए क्रेडिट कार्ड हासिल करने के 5 तरीके
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News