Last Updated:January 13, 2025, 20:59 ISTDirect Tax Collection: चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 12 जनवरी तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 18.3 फीसदी बढ़कर लगभग 16.89 लाख करोड़ रुपये रहा.नई दिल्ली. मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर आई है. चालू वित्त वर्ष सरकारी खजाने के लिए बेहतर साबित हो रहा है. सरकार की टैक्स से आय लगातार बढ़ रही है. चालू वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में 12 जननरी तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में लगभग 16 फीसदी ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. हाल ही जारी हुए सरकारी डेटा के मुताबिक, 1 अप्रैल 2024 से 12 जनवरी 2025 तक में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 15.88 फीसदी बढ़कर 16.89 लाख करोड़ रुपये हो गया.
Data on Direct Tax (DT) collections and Advance Tax collections for FY 2024-25 as on 12.01.2025 has been released.
The data is available on the national website of Income Tax Department at the following link: @officeofPCM…
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) January 13, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News