रिस्क है तो इश्क है! इन 5 म्यूचुअल फंड्स से 3 साल में पाएं दोगुना रिटर्न

Must Read

अगर आप पैसा बचाते हैं लेकिन ये नहीं जानते कि उसे कैसे और कहां लगाएं, तो म्यूचुअल फंड आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. म्यूचुअल फंड एक ऐसा तरीका है जिसमें आपके जैसे कई छोटे-बड़े निवेशकों का पैसा एक जगह इकट्ठा किया जाता है और फिर उसे शेयर बाजार, बॉन्ड या दूसरे वित्तीय साधनों में लगाया जाता है. इस पैसे को एक अनुभवी फंड मैनेजर संभालता है, जो आपके लिए बेहतर रिटर्न लाने की कोशिश करता है.

इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें आप बहुत कम पैसों से भी शुरुआत कर सकते हैं. मान लीजिए आपके पास हर महीने सिर्फ ₹500 ही बचते हैं, तो आप उससे भी म्यूचुअल फंड में SIP (Systematic Investment Plan) के जरिए निवेश शुरू कर सकते हैं. धीरे-धीरे यही छोटी रकम मिलकर आपके भविष्य का बड़ा फंड बना सकती है. पिछले तीन सालों के दौरान भारतीय इक्विटी म्यूचुअल फंड में उतार-चढ़ाव के बावजूद कुछ फंड्स ने निवेशकों के पैसे की दोगुनी बढ़त दी है. आइए आपको 5 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स बताते हैं जिन्होंने दोगुना या उससे अधिक रिटर्न दिया है.

इन म्यूचुअल फंड्स में लगाएं पैसे

3 साल की अवधि के दौरान Nippon India Power & Infra Fund ने 36.20% CAGR रिटर्न दिया है. अगर आपने ने इस फंड में एक लाख रुपये निवेश किए होते, तो वो अब लगभग ₹2.52 लाख बन गए होते.

इसके अलावा Bandhan Small Cap Fund में एक लाख रुपये निवेश करने पर हर साल ऐवरेज 36.16% की दर से बढ़कर वह राशि ₹2.52 लाख तक पहुंच गई.

Franklin Build India Fund की बात करें तो इसमें 34.67% CAGR से ₹1 लाख बनकर ₹2.44 लाख हुए.

इसी तरह ICICI Prudential Infrastructure Fund में 35.94% रिटर्न के साथ एक लाख रुपये बढ़कर ₹2.51 लाख हो गए.

पैसे निवेश करने पर कितना मिलता रिटर्न?

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इन सब फंड्स में SIP रिटर्न्स की भी बात करें तो, Nippon India Power & Infra Fund में यह 26.59% रहा है. जिसका मतलब है कि अगर कोई ₹10,000 हर महीने तीन साल से लगाता आया होता, तो आज उसकी राशि लगभग ₹5.22 लाख होती.

Bandhan Small Cap Fund में SIP रिटर्न 35.20% था, जिससे वही ₹10,000 की मासिक SIP ₹5.84 लाख तक पहुंच जाती.

Invesco India Mid Cap Fund ने SIP रिटर्न 33.21% दर्ज किया जबकि Invesco India Small Cap Fund ने 29.39% और Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund ने 29.18% का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे ₹10,000 की मासिक निवेश राशि ₹5.40 लाख तक पहुंच गई होती.

(Disclaimer: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशिक की गई है. यदि आप इनमें से किसी भी शेयर में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -