Last Updated:April 26, 2025, 13:22 ISTMutual Fund Vs Equity Linked Savings Scheme: इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) एक प्रकार से म्यूचुअल फंड का एक अलग रूप है. खास बात यह है कि जो सुविधा म्यूचुअल फंड में नहीं मिलती है वह ईएलएसएस में मिल जाती है…और पढ़ेंफाइल फोटोहाइलाइट्सELSS में निवेश पर टैक्स छूट मिलती है.ELSS में 3 साल का लॉक इन पीरियड होता है.म्यूचुअल फंड में टैक्स छूट नहीं मिलती.Mutual Fund Vs ELSS: पिछले कुछ सालों में बचत के लिए लोग शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं. क्योंकि, रिटर्न के लिहाज से म्यूचुअल फंड ज्यादा आकर्षक होते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं म्यूचुअल फंड से ज्यादा सुविधा ELSS (इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम) में मिलती है. म्यूचुअल फंड और ईएलएसएस दोनों का रिटर्न शेयर बाजार पर निर्भर रहता है. इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम, एक प्रकार से म्यूचुअल फंड का एक अलग रूप है. सबसे खास बात यह है कि जो सुविधा म्यूचुअल फंड में नहीं मिलती है वह ईएलएसएस में मिल जाती है, आइये आपको बताते हैं कैसे…
म्यूचुअल फंड से ज्यादा फायदेमंद ELSS?
-ELSS यानी इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम एक प्रकार से सरकार समर्थित म्यूचुअल फंड है. इसका खास मकसद टैक्स सेविंग है. म्यूचुअल फंड में टैक्स छूट नहीं मिलती है लेकिन ईएलएसएस में इनकम टैक्स के सेक्शन 80c के तहत कर छूट मिलती है.
-हालांकि, ईएलएसएस में 3 साल का लॉक इन पीरियड होता है यानी निवेश करने के बाद 3 साल से पहले पैसा नहीं निकाला जा सकता है. लेकिन, म्यूचुअल फंड में लॉक इन पीरियड नहीं होता है.
-रिटर्न के लिहाज से ईएलएसएस और म्यूचुल फंड में ज्यादा अंतर नहीं होता है. चूंकि, दोनों में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए रिटर्न भी मार्केट की चाल पर निर्भर करता है. ईएलएसएस में किया गया निवेश 80 फीसदी शेयर मार्केट में लगाया जाता है. म्यूचुअल फंड की तरह ईएलएसएस में इन्वेस्टमेंट के लिए अलग-अलग फंड का विकल्प नहीं मिलता है.
इएलएसएस, एक प्राइवेट इन्वेस्टमेंट स्कीम है, जिसे सेबी (SEBI) के तहत रजिस्टर्ड म्यूचुअल फंड कंपनियाँ चलाती हैं. यह सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त टैक्स सेविंग विकल्प है. अगर आप रिटर्न के साथ-साथ टैक्स सेविंग भी करना चाहते हैं तो इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम एक बहुत अच्छा विकल्प है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 26, 2025, 13:22 ISThomebusinessक्या म्यूचुअल फंड से ज्यादा अच्छी ELSS स्कीम? मिलता है ये खास फायदा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News