नई दिल्ली. म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) आज के समय में काफी पॉपुलर है. भारतीय म्यूचुअल फंड एसोसिएशन (AMFI) द्वारा जारी किए गए डेटा से साफ है कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का साइज तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) एक शानदार टूल है.
म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) में निवेश करने के दो फायदे मिलते हैं. इसके जरिए निवेशकों को शेयर बाजार के आकर्षक रिटर्न के अलावा कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है. आज के समय में म्यूचुअल फंड की एसआईपी से आप करोड़पति बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं. इसमें मिलने वाले रिटर्न के इतिहास को देखें, तो महज 1,000 रुपये महीने की बचत से 1 करोड़ से ज्यादा का फंड इकठ्ठा किया जा सकता है.
1 करोड़ का फंड बनाने में कितने साल लगेंगेलॉन्ग टर्म में म्युचुअल फंड ने 12 से 15 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. अब सवाल है कि अगर कोई निवेशक करोड़पति बनना चाहता है तो उसे 1000 रुपये की मंथली एसआईपी कितने सालों में करोड़पति बना सकती है?
करोड़पति बनने के लिए 1,000 रुपये की एसआईपी 39 साल तक करना होगा. 39 साल बाद आपके पास 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड जमा हो जाएगा. इस अनुमान में एनुअल एसआईपी यील्ड 12 फीसदी है. खास बात है कि इस दौरान आपका निवेश की गई राशि 4.68 लाख रुपये ही है.
क्या है SIPबता दैं कि म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे आसान तरीका है एसआईपी. इसके जरिए हर महीने म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. एसआईपी बिल्कुल बैंक आरडी की तरह होता है, लेकिन यहां आपको बैंक से ज्यादा रिटर्न बेहतर मिलता है. आपके बैंक अकाउंट से हर महीने तय समय पर तय राशि कटकर एसआईपी में निवेश होती रहती है.
Tags: Mutual fund, Mutual funds, Systematic Investment PlanFIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 21:47 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News