ना विदेश की नौकरी, ना मोटी सैलरी..फिर भी 35 में खरीद लिए 2 फ्लैट्स!

Must Read

Financial Planning: अगर आप 35 साल के हैं या होने वाले हैं और ये सोच रहे हैं कि नया घर कब लेंगे? कहां लेगें? कैसे बचत करनी होगी, तो आपको जानकर हैरानी होगी कि 35 साल की उम्र में भी बिना कर्ज के घर के मालिक आप आसानी से बन सकते हैं.

हाल ही में एक ऐसी सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रही है, जिसे पढ़कर शायद आपको भी लगे कि सही समय पर फाइनेंशियल प्लानिंग करके इंसान 35-40 की उम्र में ही अच्छी लाइफस्टाइल हासिल कर सकता है.

मिडिल क्लास लड़का बना दो फ्लैट्स का मालिक

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 2013 में नोएडा में एक मिडिल क्लास लड़के ने अपनी पहली नौकरी सिर्फ 7,000 रुपये महीना सैलरी पर शुरू की और घर से साधारण परवरिश मिली थी, कोई बड़ी डिग्री नहीं, न ही कोई विदेश में काम करने का मौका. लेकिन उसके अंदर कुछ कर दिखाने का जुनून था. आज, 35 साल की उम्र में, वह न सिर्फ दो बड़े शहरों नोएडा और बेंगलुरु में अपने फ्लैट का मालिक है, बल्कि लगभग कर्ज मुक्त भी है.

पहले कुछ साल संघर्ष से भरे थे. शुरुआती नौकरी के बाद वह बेंगलुरु गया और CDAC से एक टेक्निकल कोर्स किया. वहां 45 से ज्यादा कंपनियों ने उसे रिजेक्ट कर दिया, लेकिन उसने हार नहीं मानी. सीखना बंद नहीं किया और यहीं से उसकी आर्थिक यात्रा की नींव रखी गई. धीरे-धीरे करियर में ग्रोथ आई और वह बेहतर सैलरी पर काम करने लगा.

नोएडा में इतने लाख में खरीदा घर

2018 में उसने नोएडा में पहला फ्लैट खरीदा. तब तक उसके पास 5 लाख रुपये की सेविंग थी. नई नौकरी से उसे 1 लाख रुपये का जॉइनिंग बोनस और 1 लाख का रीलोकेशन अलाउंस मिला. उसके पिता ने डाउन पेमेंट में 7 लाख रुपये की मदद की. बाकी करीब 55–60 लाख रुपये का होम लोन लिया, जिसकी अवधि 25 साल थी. लेकिन उसने खुद से एक वादा किया था अगर कभी EMI भरने में चूक होगी, तो फ्लैट बेच देगा. कोई इमोशनल बैकअप नहीं. उसने हर साल 14 EMI भरने का रूल अपनाया, यानी साल में दो एक्स्ट्रा किस्तें भरी. बोनस और अतिरिक्त इनकम का इस्तेमाल वह लोन प्री-पेमेंट में करता था.

इस सबके बीच उसने खुद को सिर्फ EMI मशीन नहीं बनने दिया. दोस्तों के साथ वक्त बिताया, ट्रैवल किया, पार्टी की और लाइफ को एंजॉय भी किया. 2021 में उसकी शादी हुई और 2023 में जब उसकी पत्नी गर्भवती हुई, तो उसने इच्छा जताई कि बच्चा उनके अपने घर में जन्म ले.

बेंगलुरू में लिया दूसरा फ्लैट

इसी भावना को ध्यान में रखते हुए उसने बेंगलुरु में दूसरा फ्लैट खरीदा और 40 लाख का नया लोन लिया. साथ ही 10 लाख का कार लोन भी लिया. इस दौरान बीमारियों और ब्रेक्स भी आए लेकिन उसने हार नहीं मानी और सही लोकेशन, बिल्ड क्वालिटी और कीमत का संतुलन देखते हुए प्रॉपर्टी खरीदी.

इन बातों का रखा खास ख्याल

उसकी सफलता के पीछे कुछ बेहद सामान्य लेकिन मजबूत आदतें रहीं. उसने बचत को कभी नजरअंदाज नहीं किया, हर खर्च का हिसाब Excel शीट में रखा. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत सोच-समझकर किया और impulsive खर्च से बचा.

यह कहानी सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं है, बल्कि उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है जो सीमित आमदनी में भी सही प्लानिंग और डिसिप्लिन से फाइनेंशियल फ्रीडम पा सकते हैं. ये दिखाता है कि छोटा स्टार्ट और बड़ी सोच, अगर साथ हो तो कुछ भी मुमकिन है.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -