लॉन्‍ग टर्म में बंपर रिटर्न चाहिए तो महिंद्रा के इस फंड में लगाएं पैसा, कब तक है मौका

Must Read

Last Updated:February 16, 2025, 17:15 ISTInvestment Tips : लंबी अवधि में अच्‍छे रिटर्न और कम जोखिम की चाह रखने वाले निवेशकों के लिए महिंद्रा मैनुलाइफ ने एक टार्गेटेड फंड लॉन्‍च किया है. उसका कहना है कि यह फंड पोर्टफोलियो को डाईवर्सिफाई करने के साथ जोख…और पढ़ेंलॉन्‍ग टर्म के लिए महिंद्रा के नए म्‍यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. हाइलाइट्समहिंद्रा मैनुलाइफ ने वैल्यू फंड लॉन्च किया.एनएफओ 7 से 21 फरवरी तक खुला रहेगा.फंड का लक्ष्य लंबी अवधि में पूंजी बढ़ाना है.नई दिल्‍ली. शेयर बाजार में आ रही गिरावट को देखते हुए अगर आप किसी ऐसे विकल्‍प की तलाश में हैं, जो लंबी अवधि में आपको जबरदस्‍त मुनाफा दिला सके तो महिंद्रा मैनुलाइफ का वैल्‍यू फंड तलाश पूरी कर सकता है. फिलहाल इस फंड का एनएफओ लॉन्‍च किया गया है, जिसमें शुरुआती दौर में पैसे लगाने के लिए एक सप्‍ताह का मौका है. यह फंड कई मायनों में खास माना जा रहा है.

दरअसल, महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड ने महिंद्रा मैनुलाइफ वैल्यू फंड लॉन्च किया है, जो एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. यह मूल्य निवेश दृष्टिकोण के माध्यम से लंबे समय में पूंजी बढ़ाने की चाह रखने वाले निवेशकों के लिए डिजाइन की गई है. इस फंड का लक्ष्य बुनियादी रूप से मजबूत, लेकिन कम मूल्य वाली कंपनियों की पहचान करना और उनमें निवेश करना है, ताकि स्थायी रिटर्न की उनकी क्षमता का पता लगाया जा सके.

कब तक खुला है एनएफओयह एनएफओ 7 फरवरी को खुला है और इसमें 21 फरवरी तक निवेश किया जा सकेगा. हालांकि, एनएफओ बंद होने के बाद फिर से खरीद-बिक्री के लिए यह 5 मार्च से खुलेगा. महिंद्रा मैनुलाइफ वैल्यू फंड का लक्ष्य मौलिक रूप से मजबूत लेकिन कम मूल्य वाली कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी-संबंधित साधनों के विविध पोर्टफोलियो में निवेश करके लंबी अवधि में पूंजी बनाना है. यह फंड एक सक्रिय निवेश रणनीति का पालन करता है, जो उच्च टर्नअराउंड क्षमता वाले अपने आंतरिक मूल्य से नीचे कारोबार करने वाले शेयरों की पहचान करता है.

मूल्‍य निवेश पुरानी रणनीतिमहिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ एंथनी हेरेडिया ने कहा कि स्थायी धन सृजन के लिए मूल्य निवेश लंबे समय से एक टाइम टेस्टेड रणनीति रही है. इस फंड के साथ हमारा लक्ष्य आकर्षक मूल्यांकन पर उपलब्ध मौलिक रूप से मजबूत व्यवसायों की पहचान करना है, ताकि निवेशकों को दीर्घकालिक विकास क्षमता को अनलॉक करने के लिए एक बेहतर दृष्टिकोण प्रदान किया जा सके. यह उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो बाजार के अवसरों का लाभ उठाते हुए एक लचीला कोर पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं.

मजबूत बनेगा पोर्टफोलियोमहिंद्रा मैनुलाइफ वैल्यू फंड का प्रबंधन करने वाले मुख्य निवेश अधिकारी (सीआईओ) कृष्णा संघवी और विशाल जाजू कहा कहना है कि उनके पास भारतीय इक्विटी बाजारों में 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है. इसका लक्ष्‍य मूल्यांकन आधारित स्टॉक चयन के साथ फंडामेंटल रिसर्च को एकीकृत करना है. इससे मजबूत वित्तीय, टिकाऊ प्रतिस्पर्धी लाभ और विकास क्षमता के साथ कम मूल्य वाले व्यवसायों की पहचान करके एक अच्छी तरह से मजबूत व डाइवर्सिफाई पोर्टफोलियो बना सकते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 16, 2025, 17:15 ISThomebusinessलॉन्‍ग टर्म में बंपर रिटर्न चाहिए तो महिंद्रा के इस फंड में लगाएं पैसा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -