Last Updated:January 15, 2025, 16:54 ISTPersonal Loan: अगर आप किसी कंपनी में नौकरी करते हैं और आपकी सैलरी 20 हजार रुपये है और आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. कई बैंक और एनबीएफसी 20 हजार की सैलरी पाने वाले लोगों को भी 5…और पढ़ेंये बैंक/NBFC कम वेतन वालों को दे रहे हैं कर्जनई दिल्ली. इमरजेंसी समय में पर्सनल लोन (Personal Loan) हमारी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में बहुत उपयोगी होता है. इस लोन के लिए किसी कोलैटरल की जरूरत नहीं होती है. इसके लिए आपको कोई प्रॉपर्टी वगैरह को गिरवी नहीं रखना पड़ता. हालांकि, पर्सनल लोन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होते हैं जिनमें इनकम, आयु, क्रेडिट स्कोर और अन्य फैक्टर्स शामिल होते हैं जो लोन देने वाले बैंक या एनबीएफसी की ओर से तय किए जाते हैं.
एत सवाल आपके मन में उठ सकता है कि क्या 20,000 रुपये की सैलरी पर 5 लाख का पर्सनल लोन हासिल कर सकते हैं? बता दे कि 20,000 रुपये की सैलरी पर पर्सनल लोन हासिल करना मुश्किल होता है, लेकिन कई बैंक/एनबीएफसी कम सैलरी वालों को भी पर्सनल लोन आसानी से दे देते हैं. लेंडर आपकी सैलरी के अलावा अन्य फैक्टर का भी मूल्यांकन करते हैं ताकि यह देखा जा सके कि आप लोन के लिए एलिजिबिल हैं या नहीं. इनमें आपकी आयु, एसेट्स, लेंडर्स के साथ आपका रिलेशन और आपका क्रेडिट प्रोफाइल शामिल हैं.
बैंक/एनबीएफसी मैक्सिमम लोन अमाउंट1. KreditBee: 5 लाख रुपये तक2. Fibe: 5 लाख रुपये तक3. MoneyView: 10 लाख रुपये तक4. Axis Bank: 10 लाख रुपये तक5. Tata Capital: 50 लाख रुपये तक
KreditBeeब्याज दरें: 16 फीसदी से 29.95 फीसदीप्रोसेसिंग फीस: 1,250 रुपयेलोन टेन्योर: 3 साल तक
Fibe (EarlySalary)ब्याज दरें: 16 फीसदी से 30 फीसदीप्रोसेसिंग फीस: 0.1 फीसदी से 3 फीसदीलोन टेन्योर: 3 साल तक
MoneyViewब्याज दरें: 14 फीसदी से 36 फीसदीप्रोसेसिंग फीस: 2 फीसदी तकलोन टेन्योर: 5 साल तक
Axis Bankब्याज दरें: 11.25 फीसदी से 22 फीसदीप्रोसेसिंग फीस: 2 फीसदी तकलोन टेन्योर: 5 साल तक
Tata Capitalब्याज दरें: 11.99 फीसदी से 35 फीसदीप्रोसेसिंग फीस: 101 रुपयेलोन टेन्योर: 7 साल तक
चुनौतियां
हाई डीटीआई रेश्यो: अगर आपकी सैलरी 20,000 रुपये है, तो 5 लाख रुपये का लोन आपके मंथली बजट पर भारी पड़ सकता है क्योंकि इसकी ईएमआई चुकाना मुश्किल हो सकता है. अगर आपके पास पहले से ही कोई लोन चल रहा है, तो नया लोन लेना आपके डीटीआई रेश्यो को बढ़ा सकता है, जिससे आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित हो सकता है.
ब्याज दरें: कम वेतन होने पर आपके पर्सनल लोन पर ज्यादा ब्याज दर लग सकती है, जिससे ईएमआई भी ज्यदा हो जाएगी और इसे चुकाना कठिन हो सकता है.
लोन रिजेक्ट होने का रिस्क: अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है या आपकी इनकम अस्थिर है, तो आपका लोन आवेदन रिजेक्ट हो सकता है. इससे आपका क्रेडिट स्कोर और भी कम हो सकता है.
लोन अप्रूवल को बढ़ाने के लिए अहम सुझाव
को-एप्लीकेंट या गारंटर: आप एक गारंटर या को-एप्लीकेंट के साथ पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसकी आय और क्रेडिट स्कोर आपसे ज्यादा हो. इससे आपकी प्रोफाइल मजबूत होगी और लोन अप्रूवल होने की संभावना बढ़ जाएगी.
क्रेडिट स्कोर: अपने चल रहे बिल और लोन समय पर चुकाएं ताकि आप एक हेल्दी क्रेडिट स्कोर बनाए रख सकें. इससे आपकी लोन अप्रूवल होने की संभावना बढ़ जाएगी.
अल्टरनेट इनकम: अल्टरनेट इनकम का सोर्स बताएं, जो यह साबित कर सके कि आप समय पर लोन चुकाने में सक्षम हैं और किसी भी डिफॉल्ट की संभावना नहीं है.
Location :New Barrackpore,North Twenty Four Parganas,West BengalFirst Published :January 15, 2025, 16:39 ISThomebusiness₹20000 है सैलरी, आसानी से मिलेगा 5 लाख तक पर्सनल लोन, इन बातों का रखें ध्यान
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News