Last Updated:April 20, 2025, 15:46 ISTLIC जीवन आनंद पॉलिसी में रोज़ ₹45 निवेश कर 35 साल में ₹25 लाख का फंड बना सकते हैं. यह योजना बीमा और बोनस भी देती है. इसमें एक्सीडेंटल डेथ और डिसेबिलिटी राइडर जैसे लाभ भी शामिल हैं.एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी में आप 15 साल से लेकर 35 साल तक निवेश कर सकते हैं. नई दिल्ली. बहुत से लोग कम आय के चलते हर महीने ज्यादा बचत नहीं पाते. इन लोगों के सामने अपनी छोटी बचत को सही जगह लगाने की टेंशन होती है. अगर आप भी इस परेशानी से दो-चार हो रहे हैं तो ये खबर आपके ही काम की है. आप हर दिन केवल 45 रुपये बचाकर भी लखपति बन सकते हैं. यह संभव होगा भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक खास योजना, LIC जीवन आनंद पॉलिसी से. यह पॉलिसी आपके छोटे निवेश से आपको लखपति बना देगी.
एलआईसी जीवन आनंद योजना एक टर्म प्लान है, जो कम प्रीमियम में बेहतर रिटर्न देती है. इसकी खास बात यह है कि इसमें आप रोज़ाना केवल ₹45 का निवेश करके भविष्य में ₹25 लाख तक का फंड तैयार कर सकते हैं. यह योजना देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी की ओर से आती है, जिससे निवेशक को मानसिक संतोष मिलता है. इस योजना में रिविजनरी और फाइनल बोनस भी मिलता है, जिससे मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि काफी बढ़ जाती है. एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी में आप 15 साल से लेकर 35 साल तक निवेश कर सकते हैं.
रोज़ाना ₹45 कैसे बनेगा ₹25 लाख?एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान आप वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक आधार पर कर सकते हैं. एलआईसी जीवन आनंद योजना का मासिक प्रीमियम ₹1,358 रुपये है. यानी आपको केवल 45 रुपये रोज बचाने होंगे. मान लीजिए आप 35 साल तक हर दिन ₹45 बचाते हैं. इसका मतलब हुआ कि हर साल आप करीब ₹16,300 LIC में निवेश करते हैं.
35 साल में आपकी कुल निवेश राशि होगी ₹5,70,500. इसके साथ ही इस पॉलिसी में बोनस का भी फायदा मिलेगा. आपको रिविजनरी बोनस ₹8.60 लाख तो फाइनल बोनस ₹11.50 लाख रुपये मिलेगा. इस तरह कुल मिलाकर आपको ₹25 लाख का फंड मिल सकता है. बोनस का लाभ उठाने के लिए इस पॉलिसी को कम से कम 15 साल तक जारी रखना जरूरी है.
ये फायदे भी मिलेगाएलआईसी जीवन आनंद की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ गारंटीड सम एश्योर्ड ही नहीं मिलता, बल्कि एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर जैसे लाभ भी मिलता है. अगर पॉलिसीधारक की दुर्घटनावश मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को सम एश्योर्ड का 125% बतौर डेथ बेनिफिट दिया जाता है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 20, 2025, 15:46 ISThomebusinessरोज ₹45 लगाकर बनें लखपति, LIC की इस स्कीम में बीमा और बोनस भी मिलेगा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News