Last Updated:February 07, 2025, 17:30 ISTRBI ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती की है, जिससे एफडी पर ब्याज दरें कम होंगी. HDFC, ICICI, Federal, Kotak Mahindra, SBI, Bank of Baroda और Union Bank विभिन्न अवधि की एफडी पर अच्छे रिटर्न दे रहे हैं. नई एफडी शुरू…और पढ़ेंफिक्स्ड डिपॉजिट के रिटर्न रेट बदले जा सकते हैं. हाइलाइट्सRBI ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती की है.एफडी पर ब्याज दरें कम हो जाएंगी.HDFC, ICICI, Federal, Kotak Mahindra, SBI अच्छे रिटर्न दे रहे हैं.नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 5 साल में बाद नीतिगत दरों या रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है. रेपो रेट में कटौती का मतलब है कि आम आदमी को ब्याज के मोर्चे पर राहत मिलेगी. लेकिन इसका ये मतलब है कि बैंकों में जिनका पैसा जमा है उन्हें रिटर्न भी कम मिलेगा. भारतीय घरों में एफडी को निवेश के सबसे सुरक्षित साधनों में से माना जाता है. पारंपरिक तौर पर जब भी अच्छा एक सामान्य घर में आता तो उसका एक बड़ा हिस्सा एफडी में ही जाता है. लेकिन इस रेट कट से एफडी के रिटर्न पर असर पड़ेगा.
अब एफडी पर मिलने वाला ब्याज कम हो जाएगा. तो अगर आप कोई नई एफडी शुरू करना चाहते हैं तो अभी बेस्ट टाइम है. शायद ही निकट भविष्य में आपको इन रेट्स पर रिटर्न मिले. मिंट ने कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बताया है कि जो विभिन्न अवधि वाली एफडी पर अच्छा रिटर्न दे रहे हैं. इनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं.
HDFC Bankभारत का सबसे बड़ा बैंक आम लोगों को 4 साल की एफडी पर 7.4 फीसदी की दर से ब्याज दे रहे है. वहीं, सीनियर सिटीजन को 7.9 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.
ICICI Bankयह बैंक आम लोगों को 15-18 महीने की एफडी पर 7.2 5 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. यह रिटर्न सीनियर सिटीजंस के लिए बढ़कर 7.85 फीसदी हो जाता है.
Federal Bankफेडरल बैंक 444 दिन की एफडी पर 7.5 फीसदी का रिटर्न ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजंस के लिए यह रिटर्न बढ़कर 8 फीसदी हो जाता है.
Kotak Mahindra Bankकोटक महिंद्रा भी 7 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे रहा है. 390-91 दिन एफडी पर आम लोगो को बैंकों द्वारा 7.4 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजंस के लिए यह रिटर्न बढ़कर 7.9 फीसदी हो जाता है.
SBIभारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई अपने निवेशकों को 2-3 साल की एफडी पर 7 फीसदी का रिटर्न दे रहा है. सीनियर सिटीजंस को बैंक 7.5 फीसदी का रिटर्न ऑफर कर रहा है.
Bank of Barodaएक और सरकारी बैंक आम नागरिकों को 2-3 साल की एफडी पर 7.15 फीसदी का ब्याज दे रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह रिटर्न बढ़कर 7.65 फीसदी हो जाता है.
Union Bank of Indiaयूनियन बैंक 456 दिन की एफडी पर आम नागरिकों को 7.3 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 7.8 फीसदी ब्याज दे रहा है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 07, 2025, 17:28 ISThomebusinessFD पर अब नहीं मिलेगा इससे ज्यादा ब्याज? चूके तो हो जाएगा घाटा, कर लो ये काम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News