Last Updated:March 20, 2025, 16:19 ISTएसबीआई और पेटीएम ने जन निवेश एसआईपी लॉन्च की है, जिसमें आप 250 रुपये प्रति माह से निवेश शुरू कर सकते हैं. यह स्कीम कम सैलरी वालों के लिए फायदेमंद है. इसमें डेली, वीकली और मंथली इंस्टॉलेमेंट का विकल्प है और ऑटो-…और पढ़ेंमात्र 250 रुपये में शुरू की जा सकती है एसआईपी.हाइलाइट्सएसबीआई और पेटीएम ने जन निवेश एसआईपी लॉन्च की.250 रुपये प्रति माह से एसआईपी शुरू कर सकते हैं.कम सैलरी वालों के लिए फायदेमंद स्कीम.नई दिल्ली. अगर आप अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हर महीने 500 रुपये भी नहीं बचा सकते तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है. एसबीआई और पेटीएम ने मिलकर आपकी पैसों की तंगी का भी इलाज ढू्ंढ लिया है. अब आप केवल 250 रुपये प्रति माह से भी अपनी एसआईपी की शुरुआत कर सकते हैं. एसबीआई और पेटीएम ने मिलकर जन निवेश एसआईपी लॉन्च की है. इसमें आपको केवल 250 रुपये हर महीने जमा करने होते हैं. यह एसआईपी स्कीम उन लोगों के लिए मददगार साबित होगी जिनकी सैलरी बहुत कम है और मासिक खर्चों के बाद उनके पास बचत के लिए बहुत अधिक संभावना नहीं रह जाती है.
जन निवेश एसआईपी में आप 250 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें आप डेली, वीकली (हर हफ्ते) और मंथली (मासिक) इंस्टॉलेमेंट का विकल्प चुन सकते हैं. इसमें ऑटो-पे का भी ऑप्शन आपको मिल जाता है. यानी अगर आप एसआईपी भरना भूल जाते हैं तो एक एक तय तारीख को आपके अकाउंट से इतना पैसा खुद कट जाएगा.
पेटीएम पर कैसे करें जन निवेश एसआईपीपेटीएम की ऐप खोलें, डू मोर विद पेटीएम वाले विकल्प को चुनें. इसके बाद आप जन निवेश एसआईपी वाले आइकन पर क्लिक करें. अपनी सुविधा के अनुसार एसआईपी का चयन करें. इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करें और पैन डिटेल डालें. केवाईसी प्रोसेस को पूरा करें. अगले स्टेप में आपको यूपीआई ऑटोपे सेट करना होगा. ये आखिरी चरण होगा और इसके पूरा होते ही आपका एसआईपी रजिस्टर हो जाएगा.
क्या है एसआईपी?सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan – SIP) म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक अनुशासित और सुविधाजनक तरीका है. इसके तहत, निवेशक हर महीने एक निश्चित राशि (जैसे ₹500, ₹1000 या उससे अधिक) म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश कर सकते हैं. यह लंबी अवधि में कंपाउंडिंग (compounding) का लाभ देता है और जोखिम को कम करता है.
इसके फायदेएसआईपी से छोटी राशि में निवेश शुरू किया जा सकता है, जिससे अनुशासित निवेश की आदत विकसित होती है. यह रुपये की औसत लागत (Rupee Cost Averaging) और कंपाउंडिंग का लाभ देता है, जिससे लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिलता है. बाजार के उतार-चढ़ाव से जोखिम कम होता है और जरूरत पड़ने पर लिक्विडिटी भी उपलब्ध रहती है. इसके अलावा, ELSS म्यूचुअल फंड के जरिए SIP करने पर टैक्स सेविंग का फायदा भी मिलता है. ऑटोमैटिक प्रोसेस और बिना लॉक-इन पीरियड की सुविधा इसे एक सुविधाजनक और स्मार्ट निवेश विकल्प बनाती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 20, 2025, 16:19 ISThomebusiness500 रुपये भी नहीं आपके पास? कोई बात नहीं 250 में ही हो जाएगा भविष्य सुरक्षित
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News