Last Updated:March 11, 2025, 16:18 ISTCredit Score Tips: लोग अक्सर पूछते हैं कि क्या मोबाइल बिल किसी के क्रेडिट स्कोर पर असर डालता है? आइए इस बारे में सारे भ्रम दूर कर लेते हैं.क्रेडिट स्कोर एक 3 डिजिट की रेटिंग होती है.हाइलाइट्समोबाइल बिल का सीधा असर क्रेडिट स्कोर पर नहीं पड़ता.समय पर भुगतान से ओवरऑल क्रेडिटवर्थी पर पॉजिटिव असर.लेट पेमेंट्स कलेक्शन एजेंसी को भेजे जाने पर निगेटिव असर.नई दिल्ली. जब भी आप लोन लेने या क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए जाते हैं तो बैंक आपका सिबिल (CIBIL) या क्रेडिट स्कोर (Credit Score) देखता है. लोन रीपेमेंट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आपके क्रेडिट स्कोर का ज्यादातर हिस्सा बनाते हैं. लोग अक्सर पूछते हैं कि क्या वे अपने मोबाइल बिल जैसे बिलों का भुगतान करके भी क्रेडिटवर्थी बने रहेंगे. क्या मोबाइल बिल किसी के क्रेडिट स्कोर पर असर डालता है? आइए इस बारे में सारे भ्रम दूर कर लेते हैं.
यह समझना अहम है कि भारत में मोबाइल बिल सीधे आपके क्रेडिट स्कोर में नहीं जुड़ते. समय पर मोबाइल बिल का भुगतान करना आपके ओवरऑल क्रेडिटवर्थी पर पॉजिटिव असर डाल सकता है, लेकिन यह आपके क्रेडिट स्कोर में नहीं दिखेगा. इसका आपके क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो (CUR) पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा.
क्रेडिट कार्ड बिलों, लोन ईएमआई और अन्य क्रेडिट ट्रांजैक्शन का पेमेंट मुख्य रूप से भारतीय क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनियों जैसे CIRF हाई मार्क, एक्सपेरियन, इक्विफैक्स और सिबिल द्वारा क्रेडिट स्कोर तय करते समय ध्यान में रखा जाता है.
भविष्य में क्रेडिट स्कोर तय करने के मॉडलकुछ अन्य क्रेडिट स्कोरिंग मॉडल भी विकसित हो रहे हैं जो यूटिलिटी बिलों, जैसे मोबाइल बिलों के पेमेंट को क्रेडिटवर्थिनेस तय करने के लिए ध्यान में रखेंगे. ये मॉडल उन लोगों को क्रेडिट स्कोर प्रदान करने के लिए डिजाइन किए जा रहे हैं जिनके पास ट्रेडिशनल क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है. ये मॉडल फिलहाल विकसित हो रहे हैं और अभी तक भारत में बड़े पैमाने पर लागू नहीं किए गए हैं.
अनपेड बिलों के रिस्क क्या हैं?हालांकि आपके मोबाइल फोन बिलों का समय पर पेमेंट आपके क्रेडिट स्कोर को नहीं बढ़ाएगा, लेकिन लेट पेमेंट्स के बिल आपके क्रेडिट रिपोर्ट या क्रेडिट स्कोर को निगेटिव रूप से असर डालेंगे, अगर उन्हें कलेक्शन एजेंसी को भेजा जाता है. बकाया राशि तब आपके क्रेडिट रिपोर्ट में दिखाई दे सकती है और यह आपके क्रेडिट स्कोर को कम कर देगी. निष्कर्ष निकालते हुए कहा जा सकता है कि आपके मोबाइल बिल का आपके क्रेडिट स्कोर पर सीधा असर नहीं पड़ता है. फिर भी, यह एक स्टैंडर्ड प्रैक्टिस है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि आपके नाम पर कोई देर से भुगतान बकाया न हो.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 11, 2025, 16:11 ISThomebusinessमोबाइल बिल समय से जमा नहीं करने पर भी क्या खराब हो जाती है क्रेडिट स्कोर?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News