शेयर, सोना या पीपीएफ, कहां लगाया पैसा देगा आपको ज्‍यादा मुनाफा

0
13
शेयर, सोना या पीपीएफ, कहां लगाया पैसा देगा आपको ज्‍यादा मुनाफा

Last Updated:February 16, 2025, 15:10 ISTInvestment Tips- फाइनेंशियल एक्‍सपर्ट का कहना है कि निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय जरूरतों, लक्ष्यों और जोखिम सहन क्षमता का सही आकलन करना जरूरी है.निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय जरूरतों और लक्ष्यों को ध्‍यान में रखें.हाइलाइट्सइक्विटी में हाई रिटर्न, लेकिन जोखिम भी अधिक होता है.गोल्ड सुरक्षित निवेश, लेकिन रिटर्न सीमित होता है.PPF में गारंटीड रिटर्न और टैक्स बेनिफिट मिलते हैं.नई दिल्‍ली. अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं और समझ नहीं पा रहे कि इक्विटी, गोल्ड या PPF में से कौन सा विकल्प आपके लिए सही रहेगा तो यह खबर आपके लिए है. कुछ निवेश अधिक रिटर्न देते हैं लेकिन उनमें जोखिम भी अधिक होता है. कुछ सुरक्षित होते हैं लेकिन उनमें लिक्विडिटी की परेशानी होती है. इन वजहों से किसी एक एसेट क्‍लास को चुनना मुश्किल हो जाता है. कहां पैसा लगाया जाए, यह आपकी जोखिम लेने की क्षमता, वित्तीय जरूरतों और निवेश की अवधि पर निर्भर करता है. आज हम आपको इक्विटी यानी शेयर, सोने और पीपीएफ की खासियतों और खामियों के बारे में बताएंगे ताकि आप इनकी तुलना कर सही निवेश निर्णय ले सकें.

अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करने और ज्यादा रिटर्न पाने की चाहत रखते हैं तो शेयर मार्केट में निवेश एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इसमें किसी कंपनी के शेयर खरीदकर आप उसके हिस्सेदार बन जाते हैं और कंपनी की ग्रोथ के साथ आपके शेयर की कीमत भी बढ़ सकती है.

फायदे और नुकसान इक्विटी हाई रिटर्न देने की क्षमता रखता है. लिक्विडिटी अच्छी होती है, यानी जब चाहें, शेयर खरीद या बेच सकते हैं. डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाकर जोखिम को कम किया जा सकता है. इक्विटी का नुकसान यह है कि बाजार के उतार-चढ़ाव से प्रभावित होता है, जिससे नुकसान की संभावना बनी रहती है. यह अनुभवी निवेशकों के लिए बेहतर है, लेकिन नए निवेशकों को सही स्टॉक्स चुनने में दिक्कत हो सकती है.

गोल्ड: सुरक्षित निवेश, लेकिन सीमित रिटर्नगोल्ड को हमेशा से सुरक्षित निवेश माना जाता है, क्योंकि इसकी वैल्यू आमतौर पर स्थिर रहती है. आज के समय में फिजिकल गोल्ड के अलावा सॉवरेन गोल्‍ड बॉड (SGB), Gold ETFs और डिजिटल गोल्ड जैसे कई ऑप्शंस उपलब्ध हैं, जिनके जरिए बिना फिजिकल गोल्ड खरीदे भी इसमें निवेश किया जा सकता है.

दुनिया में जब भी कोई संकट आता है तो गोल्ड की वैल्यू बढ जाती है. इसे इसे आसानी से खरीदा और बेचा जा सकता है. यह पोर्टफोलियो में स्थिरता बनाए रखने में मदद करता है. गोल्ड में निवेश से तब तक कोई इनकम नहीं होती जब तक इसे बेचा न जाए. सोने की कीमतें भी कई बार तेजी से बदलती हैं, जिससे इसमें अस्थिरता बनी रहती है.

PPF: गारंटीड रिटर्न और टैक्स बेनिफिटपब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक सरकारी बचत योजना है, जो गारंटीड रिटर्न और टैक्स बेनिफिट दोनों प्रदान करती है. यह उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है जो जोखिम से बचना चाहते हैं और लंबी अवधि के लिए सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं. ब्याज दर निश्चित होती है, जिससे यह एक स्टेबल इन्वेस्टमेंट बन जाता है. इसमें निवेश की गई राशि और ब्याज दोनों टैक्स फ्री होते हैं. लंबी अवधि के निवेश के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प.

PPF की लॉक-इन अवधि 15 साल होती है, जो कुछ निवेशकों के लिए समस्या हो सकती है. इसमें लिक्विडिटी कम होती है, यानी जरूरत पड़ने पर तुरंत पैसा निकालना मुश्किल हो सकता है.

कौन सा विकल्प सही रहेगा?अगर आप हाई रिटर्न और लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं और जोखिम लेने को तैयार हैं, तो इक्विटी बेहतर रहेगा. अगर आप सुरक्षित निवेश चाहते हैं और अपने पोर्टफोलियो में स्थिरता लाना चाहते हैं, तो गोल्ड एक अच्छा विकल्प हो सकता है. अगर आप गारंटीड रिटर्न और टैक्स बचत चाहते हैं तो PPF सबसे सही रहेगा.

सही बैलेंस बनाना जरूरीफाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का मानना है कि इक्विटी, गोल्ड और PPF का संतुलित मिश्रण सबसे बेहतर होता है. इससे जोखिम कम होता है और लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न मिल सकता है. निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय जरूरतों, लक्ष्यों और जोखिम सहन क्षमता का सही आकलन करें और फिर निर्णय लें.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 16, 2025, 15:10 ISThomebusinessशेयर, सोना या पीपीएफ, कहां लगाया पैसा देगा आपको ज्‍यादा मुनाफा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here