25, 30, 35 साल वाले, लंपसम में पैसा डालें या एसआईपी में, कहां बनेगा ज्यादा मुनाफा?

Must Read

Last Updated:July 20, 2025, 12:48 ISTरिटायरमेंट के लिए SIP और लंपसम निवेश में फर्क पर बहस होती है. 25 की उम्र में लंपसम निवेश से 60 की उम्र में 21.12 करोड़ मिलते हैं, जबकि SIP से 6.19 करोड़. समय सबसे बड़ा हथियार है.हाइलाइट्स25 की उम्र में लंपसम निवेश से 21.12 करोड़ मिलते हैं.30 की उम्र में लंपसम निवेश से 11.98 करोड़ मिलते हैं.35 की उम्र में लंपसम निवेश से 6.80 करोड़ मिलते हैं.नई दिल्ली. रिटायरमेंट के लिए पैसा जोड़ना एक ऐसा लक्ष्य है जो लगभग हर नौकरीपेशा इंसान का होता है. लेकिन ये पैसा कब और कैसे निवेश किया जाए, ये सवाल हर किसी को उलझन में डाल देता है. SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) और लंपसम निवेश के बीच फर्क को लेकर अक्सर बहस होती है, एक तरफ है हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश करने का अनुशासित तरीका, और दूसरी तरफ है एक साथ बड़ी रकम लगाकर लंबी अवधि का इंतज़ार. लेकिन अगर दोनों में टोटल इन्वेस्टमेंट एक बराबर हो तो क्या फर्क पड़ता है?

मान लीजिए कि कोई व्यक्ति 25, 30 या 35 साल की उम्र में निवेश शुरू करता है. उसने या तो 40 लाख रुपये की कुल SIP की या शुरुआत में एक साथ 40 लाख लंपसम में लगा दिए. अब सवाल ये है कि रिटायरमेंट के समय यानी 60 की उम्र में किसके पास कितनी रकम होगी? रिटर्न की दर 12% सालाना मानी गई है, जो कि लंबी अवधि के इक्विटी रिटर्न के लिहाज से एक व्यवहारिक मानक है.

30 साल की उम्र में शुरुआत करने पर यही निवेश SIP से 3.92 करोड़ और लंपसम से 11.98 करोड़ होता. और अगर आपने 35 की उम्र में निवेश शुरू किया, तो SIP से मिलेगा 2.53 करोड़ और लंपसम से 6.80 करोड़.

शुरुआत की उम्रSIP (₹)Lumpsum (₹)25 साल6.19 करोड़21.12 करोड़30 साल3.92 करोड़11.98 करोड़35 साल2.53 करोड़6.80 करोड़

हालांकि, हर किसी के पास 25 की उम्र में 40 लाख रुपये नहीं होते. इसलिए SIP एक व्यवहारिक और अनुशासित तरीका है जिससे धीरे-धीरे बड़ी रकम तैयार की जा सकती है. लेकिन अगर आपके पास मोटी रकम है और समय भी है, तो लंपसम निवेश आपकी दौलत को कई गुना बढ़ा सकता है.Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusiness25, 30, 35 साल वाले, लंपसम या एसआईपी में, कहां बनेगा ज्यादा मुनाफा?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -