नई दिल्ली. इनकम टैक्स विभाग लोगों को धड़ाधड़ नोटिस भेज रहा है. ये नोटिस ईमेल और एसएमएस के जरिये भेजे जा रहे हैं. आयकर विभाग ने मंगलवार को कहा कि वह आयकर रिटर्न और वार्षिक सूचना विवरण में अंतर को लेकर करदाताओं और रिटर्न दाखिल नहीं करने वालों को एसएमएस और ई-मेल भेज रहा है. ये एसएमएस और ई-मेल उन मामलों में भेजे जा रहे हैं, जहां वित्त वर्ष 2023-24 और 2021-22 के लिए वार्षिक सूचना विवरण (एआईएस) में लेनदेन के बारे में दी गई जानकारी और आईटीआर में बताई गई आय के बीच अंतर पाया गया है.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा कि उसने वित्त वर्ष 2023-24 और 2021-22 के लिए एआईएस में रिपोर्ट की गई आय और लेनदेन तथा आयकर रिटर्न (आईटीआर) में आय और लेनदेन के बीच अंतर को हल करने में करदाताओं की सहायता के लिए एक अभियान शुरू किया है. इसके जरिये उन व्यक्तियों को भी चिन्हित किया गया है, जिनकी कर योग्य आय या महत्वपूर्ण उच्च-मूल्य के लेनदेन उनके एआईएस में रिपोर्ट किए गए हैं, लेकिन उन्होंने संबंधित वित्त वर्ष के लिए आईटीआर दाखिल नहीं किया है.
2021 में ही शुरू किया था अभियानयह पहल ई-सत्यापन योजना, 2021 के कार्यान्वयन का हिस्सा है. इस अभियान के तहत उन मामलों में करदाताओं और आयकर रिटर्न जमा नहीं करने वालों को एसएमएस और ई-मेल के माध्यम से सूचनात्मक संदेश भेजे गए हैं, जहां वार्षिक सूचना विवरण में लेनदेन के बारे में दी गई जानकारी और आईटीआर की सूचना के बीच अंतर पाया गया है.
एआईएस ने खोल दी पोलइनकम टैक्स विभाग की ओर से शुरू किए गए वार्षिक सूचना विवरण (AIS) एक करदाता के लिए सूचना को लेकर व्यापक दृष्टिकोण है. करदाता आयकर विभाग के पोर्टल पर एआईएस को देख सकते हैं और उसमें दी गई जानकारी पर अपनी राय दे सकते हैं. एआईएस रिपोर्ट किए गए मूल्य और संशोधित मूल्य (यानी करदाता प्रतिक्रिया पर विचार करने के बाद मूल्य) दोनों को दिखाता है. सीबीडीटी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों जिन्होंने अपने आईटीआर में आय का पूरा तरह खुलासा नहीं किया है, को इस बारे में याद दिलाना और उनका मार्गदर्शन करना है. इससे वे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए संशोधित आईटीआर दाखिल कर सकेंगे, जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर है.
31 मार्च तक अपडेट होंगे आईटीआरवित्त वर्ष 2021-22 से संबंधित मामलों के लिए करदाता 31 मार्च, 2025 की समयसीमा तक अपडेट आईटीआर दाखिल कर सकते हैं. सीबीडीटी ने पिछले महीने एक अभियान शुरू किया था. इसके तहत उन करदाताओं को संदेश भेजे गए थे जिन्होंने आकलन वर्ष 2024-25 के लिए अपने आईटीआर में उच्च मूल्य वाली विदेशी आय या संपत्ति का खुलासा नहीं किया है.
Tags: Business news, Income tax notice, Income tax returnFIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 19:36 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News