नई दिल्ली. मार्केट कैप के हिसाब से भारत के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने हाल ही में घोषणा की है कि वह ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड पर कुछ सर्विसेज के चार्ज में बदलाव करेगा. ये बदलाव कल यानी 15 नवंबर, 2024 से लागू होंगे.
फाइनेंस चार्ज अब 3.75% की मासिक दर पर15 नवंबर से आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्डधारकों के लिए एक्सटेंडेड क्रेडिट और कैश एडवांस पर फाइनेंस चार्ज अब 3.75% की मासिक दर पर लागू होंगे, जो 45 फीसदी की सालाना दर के बराबर है. यह अनपेड बैलेंस पर ओवरड्यू इंटरेस्ट और क्रेडिट कार्ड पर किसी भी एडवांस कैश पर लागू होता है.
लेट पेमेंट फीसआईसीआईसीआई बैंक ने बकाया राशि के आधार पर अपने लेट पेमेंट चार्जेज को रीस्ट्रक्चर किया है. आसान भाषा में कहें तो आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड का बिल लेट देने पर अब से चार्ज बदल जाएंगे.
101 रुपये से 500 रुपये- 100 रुपये चार्ज501 रुपये से 1,000 रुपये- 500 रुपये चार्ज1,001 रुपये से 5,000 रुपये-600 रुपये चार्ज5,001 रुपये से 10,000 रुपये- 750 रुपये चार्ज10,001 रुपये से 25,000 रुपये- 900 रुपये चार्ज25,001 रुपये से 50,000 रुपये- 1100 रुपये चार्ज50,000 रुपये से ज्यादा- 1300 रुपये चार्ज
यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1 फीसदी एक्सट्रा चार्जआईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल का पेमेंट करना महंगा होने वाला है. दरअसल, आईसीआईसीआई बैंक के कुछ क्रेडिट कार्ड के जरिए एक स्टेटमेंट साइकिल में 50 हजार रुपये से ज्यादा के यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1 फीसदी एक्सट्रा चार्ज लिया जाएगा. ये नियम आईसीआईसीआई बैंक के कुछ कार्ड पर लागू होंगे.
इसके अलावा होंगे ये बदलाव
ग्रोसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर पर एक स्टेटमेंट/बिलिंग साइकिल में कुछ कार्ड्स पर 40,000 रुपये तक के खर्च ही के खर्च पर ही मौजूदा रेट के हिसाब से रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे.
ग्रोसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर पर एक स्टेटमेंट/बिलिंग साइकिल में कुछ कार्ड्स पर 20,000 रुपये तक के खर्च ही के खर्च पर ही मौजूदा रेट के हिसाब से रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे.
कुछ कार्ड्स के जरिए स्कूल या कॉलेज को सीधे किए गए पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. हालांकि, अगर आप थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए एजुकेशन पेमेंट करते हैं, तो ट्रांजैक्शन अमाउंट का 1 फीसदी एक्सट्रा चार्ज लिया जाएगा.
Tags: Credit card, Personal financeFIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 15:59 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News