नई दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) अकाउंट्स को मैनेज करना अब और भी आसान हो गया है. सरकार की पहल पर विकसित यूएमएएनजी (UMANG) ऐप के जरिए कर्मचारी बिना किसी फिजिकल डॉक्यूमेंटेशन के पीएफ की रकम निकाल सकते हैं. इस ऐप के जरिए कर्मचारी घर बैठे ही पीएफ बैलेंस चेक करने, ट्रांसफर करने और क्लेम लगाने जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
यूएमएएनजी (Unified Mobile Application for New-Age Governance) ऐप एक सरकारी प्लेटफॉर्म है, जिसे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) द्वारा प्रबंधित किया जाता है. यह ऐप 200 से अधिक सरकारी विभागों की 1,200 से अधिक डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराता है, जिनमें ईपीएफओ (EPFO) की सेवाएं भी शामिल हैं.
पीएफ निकासी के लिए जरूरी शर्तेंआधार और यूएएन लिंक: आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) आधार से लिंक होना चाहिए.केवाईसी अनुपालन: ईपीएफओ पोर्टल पर आधार, पैन और बैंक खाता जैसी केवाईसी डिटेल्स अपडेट और वेरीफाई होनी चाहिए.रोजगार स्थिति: पीएफ निकासी की अनुमति केवल बेरोजगारी, रिटायरमेंट, मेडिकल इमरजेंसी, शिक्षा या घर खरीदने जैसे कारणों के लिए ही मिलती है.
उमंग ऐप से पीएफ निकालने का स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
उमंग ऐप डाउनलोड करेंगूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर पर जाएं.“UMANG App” सर्च करें और इसे इंस्टॉल करें.रजिस्टर और लॉगिन करेंऐप खोलें और अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करें.ओटीपी के जरिए अपने नंबर को वेरिफाई करें.लॉगिन करें.
ईपीएफओ सेवाओं का एक्सेस करेंऐप के होमपेज पर “EPFO” सेक्शन में जाएं.“Employee-Centric Services” चुनें.
क्लेम लगाएं“Raise Claim” पर क्लिक करें.अपना यूएएन डालें और आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी से वेरिफाई करें.अपनी पात्रता के अनुसार आंशिक या पूर्ण निकासी का चयन करें.निकासी का कारण और अन्य डिटेल्स भरें.आवेदन सबमिट करें
जरूरी डॉक्यूमेंट्स (जैसे मेडिकल सर्टिफिकेट, शिक्षा प्रमाण) अपलोड करें.जानकारी कंफर्म करें और अपना क्लेम सबमिट करें.क्लेम स्टेटस ट्रैक करें
आवेदन सबमिट करने के बाद, ऐप के “Track Claim” सेक्शन में जाकर क्लेम की स्थिति जांचें.यूएमएएनजी ऐप का उपयोग करके पीएफ निकासी प्रक्रिया न केवल आसान हो गई है, बल्कि कागजी कार्यवाही और ईपीएफओ कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत भी खत्म हो गई है. इसके 24×7 एक्सेस के चलते उपयोगकर्ता कभी भी, कहीं भी अपना क्लेम शुरू कर सकते हैं. डिजिटल प्रक्रिया के चलते क्लेम अप्रूवल और फंड डिस्बर्समेंट का समय भी काफी घट गया है.
Tags: Business newsFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 03:01 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News