Agency:News18HindiLast Updated:January 23, 2025, 17:00 ISTक्रेडिट कार्ड के बिल को ड्यू डेट तक न भरने से आपको जुर्माना और लेट फीस का सामना करना पड़ सकता है. इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब हो जाता है. आइए जानते हैं कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के 10 प्रमुख तरीके…और पढ़ेंअगर आपके पास भी हैं SBI के क्रेडिट कार्ड तो जान लें ये बात
नई दिल्ली. अपने क्रेडिट कार्ड बिलों का समय पर पेंमेंट करना एक हेल्दी क्रेडिट स्कोर बनाए रखने और भविष्य में बेहतर उधारी सौदे हासिल करने के लिए बेहद अहम है. एसबीआई अलग-अलग तरह के क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) ऑफर करता है, जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. ये कार्ड ट्रैवल, शॉपिंग, मनोरंजन और यहां तक कि रोजाना लेनदेन पर एक्सक्लूसिव ऑफर देते हैं.
SBI क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने के लिए कई सुविधाजनक ऑप्शन उपलब्ध हैं. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से भुगतान कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के 10 प्रमुख तरीके-
1. NEFT के जरिए पेमेंट-
स्टेप 1: अपने बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा में लॉग इन करें. थर्ड पार्टी ट्रांसफर के तहत SBI कार्ड को बेनिफिशियरी के रूप में जोड़ें.
स्टेप 2: IFSC कोड ‘SBIN00CARDS’ दर्ज करें.
स्टेप 3: बैंकिंग पेज पर अकाउंट नंबर की जगह अपने 16-अंकों का SBI क्रेडिट कार्ड नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: बेनिफिशियरी अकाउंट टाइप के रूप में ‘Credit Card Payment’ या ‘Savings Account’ चुनें.
स्टेप 5: अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के लिए ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
2. sbicard.com के जरिए पेमेंट
स्टेप 1: अपने एसबीआई कार्ड ऑनलाइन यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके sbicard.com पर लॉग इन करें.
स्टेप 2: डैशबोर्ड पेज पर ‘Pay now’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: पेमेंट करने के लिए रकम चुनें.
स्टेप 4: पेमेंट मोड और बैंक का नाम चुनें.
स्टेप 5: डिटेल की पुष्टि करने के बाद अपने बैंक के पेमेंट इंटरफेस पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे ताकि पेमेंट को ऑथराइज्ड कर सकें.
3. Visa Credit Card Pay के जरिए पेमेंट
स्टेप 1: अपने बैंक के नेट बैंकिंग पेज पर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें.
स्टेप 2: ‘Third Party Funds Transfer’ सेक्शन में जाएं और ‘Visa Credit Card Pay’ चुनें.
स्टेप 3: फंड ट्रांसफर शुरू करने के लिए सेंडर और रिसीवर की जानकारी भरें.
स्टेप 4: डिटेल भरने के बाद ‘Confirm’ पर क्लिक करें. जैसे ही आप ट्रांजेक्शन की पुष्टि करते हैं, अमाउंट आपके अकाउंट से डेबिट हो जाएगी और पेमेंट आपके कार्ड पर शेड्यूल हो जाएगा.
4. स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन के जरिए पेमेंटनेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) आपको हर महीने अपने एसबीआई कार्ड के ड्यूज पेमेंट के लिए चेक जारी करने की मेहनत से बचाता है. आपको एसबीआई कार्ड को अनुमति देनी होगी कि वह हर महीने आपके बैंक खाते से सीधे अमाउंट काट ले और आपके कार्ड अकाउंट में पेमेंट ड्यू डेट पर क्रेडिट हो जाए.
5. डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट
स्टेप 1: अपना एसबीआई कार्ड बकाया भुगतान करने के लिए पर जाएं.
स्टेप 2: कृपया उस एसबीआई क्रेडिट कार्ड नंबर को दर्ज करें जिसके लिए आप पेमेंट करना चाहते हैं, साथ ही अमाउंट ड्यू और अपना ईमेल आईडी भी दर्ज करें.
स्टेप 3: पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड का चयन करें और उस बैंक अकाउंट का चयन करें जिससे आप राशि डेबिट करना चाहते हैं. आपको पेमेंट इंटरफेस पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.
स्टेप 4: अपने डेबिट कार्ड और कार्ड ऑथेंटिकेशन डिटेल जैसे यूजर आईडी, पासवर्ड और पिन नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5: पेमेंट अमाउंट की पुष्टि करें.
6. SBI Card Mobile App के जरिए पेमेंट
स्टेप 1: सबसे पहले Apple iOS, Android या Windows ऐप स्टोर से SBI कार्ड मोबाइल ऐप डाउनलोड करें. फिर अपने SBI कार्ड ऑनलाइन यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
स्टेप 2: अकाउंट समरी पेज के नीचे ‘Pay now’ बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अगर आपने पहले से अपडेट नहीं किया है, तो अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें.
स्टेप 4: वह रकम चुनें जो आप पेमेंट करना चाहते हैं:
स्टेप 5: पेमेंट ऑप्शन और बैंक का नाम ड्रॉप डाउन मेनू से चुनें. डिटेल की पुष्टि करें और बैंक के पेमेंट इंटरफेस पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे ताकि आप पेमेंट को ऑथराइज्ड कर सकें.
7. UPI ऐप के जरिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बिल चुकाने का प्रोसेस
सबसे पहले BHIM, Paytm, Phonepe, Amazon या कोई यूपीआई एप्लीकेशन को ओपन करें.
Send Money या Send Money To Anyone या Transfer Money आदि पर क्लिक करें.
इसके बाद UPI ID डालने का ऑप्शन दिखेगा.
अब UPI ID की जगह Sbicard.16 digits of your credit card no@SBI डालें.
अब अमाउंट डालकर Proceed पर क्लिक करें.
अब यूपीआई ऐप में लिंक्ड बैंक अकाउंट के जरिए UPI PIN डालकर पेमेंट पूरा करें.
8. MasterCard MoneySend के जरिए पेमेंट
स्टेप 1: थर्ड-पार्टी पेमेंट ऐप डाउनलोड करें या ऐसा प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करें जो MoneySend पेमेंट मोड को सपोर्ट करता हो.
स्टेप 2: अपने SBI क्रेडिट कार्ड को लिंक करें.
स्टेप 3: कार्ड पेमेंट करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप पर MasterCard MoneySend ऑप्शन चुनें.
स्टेप 4: जितनी रकम का पेमेंट करना चाहते हैं, वह दर्ज करें और अनुमति दें.
स्टेप 5: जब ट्रांजैक्शन सफलतापूर्वक प्रोसेस हो जाए, तो रकम आपके अकाउंट से डेबिट हो जाएगी और तुरंत SBI कार्ड अकाउंट में पोस्ट हो जाएगी.
9. YONO ऐप से पेमेंट
YONO ऐप में लॉन इन करें.
‘My Relationships’ के तहत ‘My Credit Cards’ सेक्शन में जाएं और उस कार्ड का चयन करें जिसके लिए आप पेमेंट करना चाहते हैं.
क्रेडिट कार्ड डेटेल पर क्लिक करें ताकि आप कार्ड समरी पेज पर जा सकें, फिर ‘Pay Now’ पर क्लिक करें.
पेमेंट करने के लिए एसबीआई अकाउंट चुनें.
रकम का चयन करें और पेमेंट पूरा करने के लिए ‘Pay Now’ पर क्लिक करें.
10. ब्रांच या ATM के जरिए पेमेंटआप अपने एसबीआई कार्ड के बकाया राशि का पेमेंट भारत में किसी भी एसबीआई ब्रांच में जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा अपने पेमेंट चेक को देशभर में ड्रॉप बॉक्स में डाल सकते हैं. अपने बिलों का पेमेंट किसी भी एसबीआई एटीएम पर जाकर कर सकते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 23, 2025, 17:00 ISThomebusinessSBI क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे चुकाएं? जानिए पेमेंट के 10 तरीके
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News