Last Updated:January 12, 2025, 15:03 ISTCredit Card Tips: कई बार लोगों के पास पैसे की तंगी होती है. ऐसे में बैलेंस ट्रांसफर समेत कुछ तरीकों से हम एक क्रेडिट कार्ड का बिल दूसरे क्रेडिट कार्ड से चुका सकते हैं.Credit Card Tips: अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इसके बकाया बिलों को समय पर चुकाना बहुत जरूरी है. बिल समय पर न भरने से आपको न केवल जुर्माना और लेट फीस का सामना करना पड़ सकता है, बल्कि आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब हो जाता है. क्या आप जानते हैं कि अपने एक क्रेडिट कार्ड के बकाया को दूसरे क्रेडिट कार्ड से चुका सकते हैं.
दूसरे कार्ड के जरिए अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने के 3 तरीके हैं. इन तरीकों में बैलेंस ट्रांसफर, यूपीआई और कैश एडवांस शामिल हैं.
बैलेंस ट्रांसफर (Balance Transfer)क्रेडिट कार्ड का बकाया बैलेंस दूसरे क्रेडिट कार्ड पर ट्रांसफर करके क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान किया जा सकता है. आप अपने क्रेडिट कार्ड का एक्सेस बैलेंस दूसरे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके चुका सकते हैं. आमतौर पर कम ब्याज दर वाले क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल दूसरे क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के लिए किया जाना चाहिए. हालांकि, कार्डधारकों को ध्यान रखना चाहिए कि एक कार्ड से दूसरे कार्ड में बैलेंस ट्रांसफर करने पर चार्ज भी लगता है.
डिजिटल वॉलेट (Digital Wallets)डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल अलग-अलग तरह के भुगतानों के लिए किया जा सकता है, जिसमें क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान भी शामिल है. आपको अपने डिजिटल वॉलेट में पैसे ऐड करने होंगे ताकि आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकें. कुछ वॉलेट बैलैंस से सीधे क्रेडिट कार्ड बिल चुकाने की अनुमति नहीं होती है. ऐसी स्थिति में पहले आप वॉलेट बैंलेंस को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लें और फिर क्रेडिट कार्ड का बिल चुका सकते हैं.
कैश एडवांस (Cash Advance)कैश एडवांस एक और तरीका है जिससे आप दूसरे कार्ड का इस्तेमाल करके क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते हैं. आप बिल भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. अपने बैंक द्वारा निर्धारित कैश एडवांस लिमिट तक पैसे निकालें और अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करें. हालांकि, क्रेडिट कार्ड के जरिए एटीएम से पैसे निकालने पर चार्ज लगता है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News