फुल स्पीड में दौड़ रहा सोना, 1 नहीं कई तरीकों से कर सकते हैं आप भी इसकी सवारी

Must Read

Last Updated:March 23, 2025, 09:40 ISTसोने में निवेश के विकल्पों में फिजिकल गोल्ड, गोल्ड ईटीएफ, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, डिजिटल गोल्ड और गोल्ड म्यूचुअल फंड शामिल हैं. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड और गोल्ड ईटीएफ सुरक्षित और दीर्घकालिक निवेश के लिए अच्छे हैं, जबकि …और पढ़ेंहाइलाइट्ससोने में निवेश के कई विकल्प हैं जैसे फिजिकल गोल्ड, गोल्ड ईटीएफ, और डिजिटल गोल्ड.सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में 2.5% ब्याज और टैक्स लाभ मिलता है.डिजिटल गोल्ड में छोटे अमाउंट से शुरुआत कर सकते हैं.नई दिल्ली. सोना न केवल आभूषणों के रूप में लोकप्रिय है, बल्कि इसे एक सुरक्षित निवेश के रूप में भी देखा जाता है. भारतीय बाजार में सोने की मांग हमेशा बनी रहती है, चाहे वह शादी-ब्याह का मौसम हो या निवेशकों की सुरक्षा की चाह. बदलते समय के साथ सोने में निवेश के तरीके भी बदले हैं, और अब निवेशक पारंपरिक तरीकों के अलावा डिजिटल और सरकारी विकल्पों को भी अपना रहे हैं.

अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं, तो आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं, जैसे कि फिजिकल गोल्ड, गोल्ड ईटीएफ, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, डिजिटल गोल्ड और गोल्ड म्यूचुअल फंड. हर विकल्प के अपने फायदे और जोखिम हैं, इसलिए निवेश करने से पहले यह समझना जरूरी है कि कौन-सा तरीका आपकी जरूरतों और जोखिम क्षमता के अनुसार सबसे उपयुक्त होगा.

फिजिकल गोल्ड (Physical Gold)गहने (Jewelry): पारंपरिक रूप से सोने में निवेश करने का यह सबसे आम तरीका है, लेकिन इसमें मेकिंग चार्ज और हानि का जोखिम रहता है.गोल्ड कॉइन और बार (Gold Coins & Bars): भारतीय बाजार में गोल्ड कॉइन और बार खरीदने का चलन बढ़ रहा है, क्योंकि यह शुद्धता और मूल्य में पारदर्शिता प्रदान करता है.

गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF – Exchange Traded Funds)यह एक प्रकार का म्यूचुअल फंड होता है जो सोने की कीमत पर आधारित होता है और स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड किया जाता है.इसमें फिजिकल सोना खरीदने की जरूरत नहीं होती और यह लिक्विडिटी के मामले में बेहतर होता है.

गोल्ड म्यूचुअल फंड (Gold Mutual Funds)ये गोल्ड ईटीएफ में निवेश करते हैं और इन्हें डीमैट खाते की जरूरत नहीं होती.इसमें निवेशक एसआईपी (SIP) के जरिए भी निवेश कर सकते हैं, जिससे छोटे निवेशकों के लिए यह बेहतर विकल्प बन जाता है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds – SGBs)यह भारतीय सरकार द्वारा जारी किया जाता है और इसमें हर साल ब्याज (2.5% तक) मिलता है.मैच्योरिटी (8 साल) के बाद कैपिटल गेन टैक्स से छूट मिलती है, जिससे यह कर लाभ (tax benefits) प्रदान करता है.

डिजिटल गोल्ड (Digital Gold)पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसी प्लेटफॉर्म डिजिटल गोल्ड खरीदने का विकल्प देते हैं.इसमें निवेशक छोटे अमाउंट से शुरुआत कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर सोने की डिलीवरी भी ले सकते हैं.

गोल्ड फ्यूचर्स और ऑप्शंस (Gold Futures & Options)यह कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर ट्रेड किए जाते हैं और इसमें उच्च जोखिम होता है.इसमें निवेश करने के लिए बाजार की गहरी समझ और अनुभव की जरूरत होती है.

कौन सा विकल्प सबसे बेहतर है?अगर आप सुरक्षित और दीर्घकालिक निवेश चाहते हैं, तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) और गोल्ड ईटीएफ अच्छे विकल्प हो सकते हैं. वहीं, अगर लिक्विडिटी चाहिए, तो डिजिटल गोल्ड और गोल्ड म्यूचुअल फंड बेहतर हो सकते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 23, 2025, 09:40 ISThomebusinessफुल स्पीड में दौड़ रहा सोना, 1 नहीं कई तरीकों से कर सकते हैं आप भी इसकी सवारी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -