Investing Rules: हर आम आदमी थोड़े-थोड़े पैसे जोड़कर लखपति बनना चाहता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं 50,000 रुपये महीना कमाकर भी करोड़पति बना जा सकता है. यह सुनकर आप थोड़ा हैरान हो सकते हैं लेकिन कंपाउंडिग की मदद से संभव है. इसके लिए आपको 8-4-3 का नियम अपनाना होगा. इस रणनीति में लंबी अवधि तक निवेश की जरूरत होती है. आइये आपको बताते हैं आखिर रूल 8-4-3 और कंपाउंडिंग की ताकत से कैसे आप 15 साल में करोड़पति बन सकते हैं.
क्या होती है कंपाउंडिंग
कंपाउंडिंग, निवेश की वह ताकत है जो पैसों को साल दर साल बढ़ाती है. इससे आपका निवेश कई गुना बढ़ जाता है. दरअसल, आप जो पैसा निवेश करते हैं उस पर मिलने वाला ब्याज या रिटर्न को मिलाकर जो रकम बनती है उसे फिर से इन्वेस्ट कर दिया जाता है, इसे ही कंपाउंडिंग कहते हैं.
कंपाउंडिंग का रूल 8-4-3
8-4-3 का नियम कंपाउंडिंग से जुड़ा है, जिसका पालन करके आप पैसे को तेजी से बढ़ा सकते हैं. आइये इसे एक उदाहरण से समझते हैं..मान लीजिए कि आपकी सैलरी 50000 रुपये है और आप इसमें से हर महीने 20,000 रुपये एक ऐसे एसेट क्लास में निवेश करते हैं जिसमें प्रति वर्ष 12 फीसदी ब्याज मिलता है. इस तरह से आप आठ वर्षों में 32 लाख रुपये कमाएंगे. पहला 32 लाख रुपये 8 साल में बनता है, लेकिन अगला 32 लाख उसी ब्याज दर पर सिर्फ 4 साल में बन जाता है. ऐसे में 12 साल बाद इस तरह से आपके पास 64 लाख रुपये का निवेश होगा.
अब अगर इसे 3 साल के लिए और छोड़ दिया जाए और 20,000 रुपये का निवेश जारी रख जाए तो इन सालों में आपके द्वारा जुटाई गई राशि 64 लाख रुपये से बढ़कर 1 करोड़ रुपये के पार पहुंच जाएगी. हालांकि, किसी भी एसेट क्लास (शेयर, बॉन्ड, बैंक एफडी और अन्य इन्वेस्टमेंट स्कीम) में पैसा लगाने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.
Tags: Business news, Gold investment, Investment and returnFIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 19:00 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News