Last Updated:March 23, 2025, 16:31 ISTक्रेडिट कार्ड का यूज शॉपिंग के लिए बहुत आम है, लेकिन बाद में उसका बिल भरना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में आप अपने क्रेडिट कार्ड के बकाया को ईएमआई (EMI) में कंवर्ट कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि एसबीआई कार्ड के बिल …और पढ़ेंखर्चों को ईएमआई में कंवर्ट करना है आसानहाइलाइट्सएसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल को EMI में बदल सकते हैं.फ्लेक्सीपे से 500 रुपये से ज्यादा खर्च EMI में बदलें.इंटरनेट बैंकिंग, कस्टमर सर्विस, मोबाइल ऐप से EMI सेट करें.नई दिल्ली. बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों तक क्रेडिट कार्ड (Credit card) का इस्तेमाल लोग जमकर कर रहे हैं. कई बार लोग क्रेडिट कार्ड से ज्यादा खरीदारी कर लेते हैं और बकाया रकम को ड्यू डेट तक चुका पाने में असमर्थ होते हैं. ऐसे में पेमेंट में देरी का जुर्माना और बकाया रकम बढ़ जाती है. अगर आपके कार्ड पर ड्यू अमाउंट ज्यादा है और आप इसका एक बार में चुकाने में असमर्थ हैं तो आप ईएमआई पर भी भुगतान कर सकते हैं. अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड के यूजर्स हैं तो आइए जानते हैं कि कार्ड के पेमेंट्स को EMI में कैसे बदलें?
फ्लेक्सीपे एक एसबीआई कार्ड सुविधा है जिसके द्वारा कोई भी ग्राहक EMI में बड़े खर्च का भुगतान कर सकता है. यह 500 और उससे ज्यादा के खर्च पर लागू है और रिपेमेंट टाइम 3 महीने से 24 महीने तक की है. 30 हजार और उससे ज्यादा के खर्च पर 36 महीने की अवधि भी ऑफर की जाती है.
EMI में एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करने के 3 तरीकेइंटरनेट बैंकिंग- आप अपने एसबीआई कार्ड ऑनलाइन अकाउंट में लॉग इन करें. EMI & More ऑप्शन पर जाएं. इसके बाद Flexipay पर क्लिक करें. ट्रांजैक्शन और ड्यूरेशन सेलेक्ट करें.
कस्टमर सर्विस- आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए एसबीआई कार्ड कस्टमर सर्विस नंबर पर डायल करें और फ्लेक्सीपे के जरिए खर्चों को ईएमआई में बदलने के लिए कहें. कस्टमर सर्विस टीम आपको स्टेप बाय स्टेप के बारे में बताएगी.
मोबाइल एप्लीकेशन- एसबीआई कार्ड मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके खर्च को EMI में बदलें. फ्लेक्सीपे सेलेक्ट करें, अगर आवश्यक हो तो अमाउंट बदलें, टर्म सलेक्ट करें, दिए गए स्टेप्स का पालन करें और इसी अनुसार सबमिट करें.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 23, 2025, 16:29 ISThomebusinessSBI कार्ड के पेमेंट्स को EMI में कैसे बदलें? बकाया चुकाना हो जाएगा आसान
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News