Best Ways to Buy Gold: सोना खरीदना एक महंगा सौदा है लेकिन फिर भी गोल्ड में निवेश करने की इच्छा हर व्यक्ति की होती है. आमतौर पर लोगों को लगता है कि सोने के सिक्के या जेवर खरीदकर ही इसमें निवेश किया जा सकता है, लेकिन, ऐसा नहीं है, क्योंकि गोल्ड को खरीदने के अन्य विकल्प भी हैं, जिनके जरिए आप सोने में पैसा लगा सकते हैं. हम आपको सोने में निवेश के 6 बेहतरीन विकल्प बताने जा रहे हैं.
सिक्के और छड़ें खरीदना फायदे का सौदा
सोने में निवेश करने का सबसे सही तरीका है सिक्के और गोल्ड छड़ खरीदना है. इन्हें बैंक, ज्वैलर्स या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है. खास बात है कि सिक्के और छड़ों पर जेवर की तरह कोई मेकिंग चार्ज नहीं लगता है और बेचने पर कीमत में कोई कटौती नहीं होती है. हालांकि, इसमें पैसों की आवश्यकता ज्यादा होती है.
SGB में रिटर्न भी और ब्याज भी
सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) सोने में निवेश के लिए एक सुरक्षित और सस्ता विकल्प है. खास बात है कि इस स्कीम में रिटर्न के अलावा हर साल ब्याज भी मिलता है. इसके अलावा, गहने या सिक्कों की तरह इससे सुरक्षित तरीके से रखने की जरूरत नहीं होती है.
ETF में शेयरों की तरह खरीदें सोना
सोने में निवेश के लिए गोल्ड ईटीएफ भी एक अच्छा विकल्प है. इसके जरिए सोने को शेयरों की तरह खरीदा-बेचा जा सकता है. गोल्ड ईटीएफ (गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में सोने को वर्चुअल माध्यम में खरीदा जाता है इसलिए इसके स्टोरेज की कोई चिंता नहीं रहती है.
गोल्ड म्यूचुअल फंड भी बेहतर विकल्प
गोल्ड म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट भी एक सस्ता विकल्प है. ऐसे में आप किसी अच्छे गोल्ड म्यूचुअल फंड में पैसा लगाकर लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं. बाजार में एक्सिस गोल्ड फंड, एसबीआई गोल्ड फंड और एचडीएफसी गोल्ड फंड समेत कई फंड उपलब्ध हैं.
इसके अलावा, गोल्ड फ्यूचर एंड ऑप्शन में भी पैसा लगाया जा सकता है लेकिन यहां निवेश इन्वेस्टमेंट भरा होता है, क्योंकि यह बाजार जोखिमों के अधीन रहता है. इसलिए गोल्ड फ्यचूर एंड ऑप्शन में निवेश से पहले सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श करना चाहिए.
Tags: Gold investment, Gold price, Investment and returnFIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 11:48 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News