30 साल तक धीरे-धीरे जमा करो 10 लाख रुपये, ब्याज में मिल जाएंगे 95 लाख से अधिक, अकाउंट में गिरेगा 1 करोड़

0
16
30 साल तक धीरे-धीरे जमा करो 10 लाख रुपये, ब्याज में मिल जाएंगे 95 लाख से अधिक, अकाउंट में गिरेगा 1 करोड़

वॉरेन बफेट निवेश के जरिए पैसा बनाने के लिए विश्वविख्यात शख्सियत हैं. उन्होंने एक बार कहा था- मैंने जो भी पैसा कमाया है, उसमें बड़ा हाथ कंपाउंडिंग का है. मतलब ये कि कंपाउंडिंग की पावर बहुत बड़ी है, जो पैसा बनाने में काम आ सकती है. आज हम आपको इसी ताकत का इस्तेमाल करके बताएंगे कि आप कैसे करोड़पति बन सकते हैं. आपको करना केवल इतना है कि 30 वर्षों में आपको कुल 10 लाख रुपये जमा करने हैं. ऐसा नहीं है कि यह पैसा एक ही दिन जमा करना है. आपको हर महीने धीरे-धीरे करके पूरे 30 वर्षों में 10 लाख रुपये जमा करवाने हैं. इन तीस सालों में आपके पास 360 महीने होंगे. 360 महीनों में अगर 10 लाख को बांटा जाए तो एक महीने का हिस्से 2777 रुपये आएंगे. और लगभग 3000 रुपये हर महीने बचत के लिए निकालना शायद किसी के लिए भी नामुमकिन नहीं है. यदि ज्यादा हो जाए तो अच्छा, नहीं तो 2,777 रुपये तो जमा कराने ही होंगे.

सवाल ये आता है कि आप यह पैसा जमा कहां कराएंगे? तो इसका उत्तर है म्यूचुअल फंड्स में. जी हां, कई ऐसे म्यूचुअल फंड्स हैं, जो अपने इंसेप्शन से अब तक 12 फीसदी से अधिक रिटर्न दे चुके हैं. आपको कौन-सा फंड चुनना चाहिए, इसके लिए आपको किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह लेनी चाहिए. वह आपकी जरूरत के हिसाब से एक उपयुक्त फंड चुनकर आपको दे सकते हैं.

मान लीजिए कि आपने फंड चुन लिया है. अब आपको उस फंड में केवल 2,777 रुपये प्रति महीने डालने हैं. 30 साल तक लगातार डिपॉजिट करने के बाद आप कुल जमा 10 लाख रुपये करवाएंगे. जिस महीने आप पैसा जमा कराना शुरू करेंगे, उसी महीने से आपको कंपाउंडिंग की पावर का सहारा मिलने लगेगा.

जब हम कंपाउंडिंग से प्राप्त होने वाले फायदे अथवा चक्रवृद्धि ब्याज की बात करते हैं तो उसका मतलब है कि ब्याज पर भी ब्याज मिलता है. उदाहरण के लिए आपने 1,000 रुपये जमा कराया है और इस पर आपको 10 फीसदी सालाना का ब्याज मिलेगा. इस हिसाब से अगले साल आपके पास 1,100 रुपये होंगे. फिर दूसरे साल आपको 1,000 रुपये पर नहीं, बल्कि 1,100 रुपये पर 10 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा. मतलब अगले साल आपके पैसे में 110 रुपये जुड़ेंगे. अब आपका पैसा 1,210 रुपये हो जाएगा. फिर अगले साल 1210 पर आपको ब्याज मिलेगा. इसी तरह यह चक्र अनंत तक चल सकता है.

कब शुरू करना होगा निवेश?यह अहम सवाल है, जिसका जवाब यह है कि जितनी जल्दी कर पाएं. यदि आप 25 साल की आयु में नौकरी करना शुरू कर देते हैं तो आपको उसी साल से ही निवेश करना शुरू कर देना चाहिए. ऐसे में आपके पास बहुत सारा वक्त होगा. 25 से शुरुआत करके अगले 30 साल नौकरी करने पर आपकी पॉकेट में इस बचत से 1 करोड़ रुपये से अधिक पैसे होंगे. इसके अलावा, आप जो भी बनाएंगे, वह अलग.
Tags: Money Making Tips, Save Money, Small Saving SchemesFIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 23:29 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here