Last Updated:May 14, 2025, 18:38 ISTअभिनेत्री रिद्धी डोगरा ने फाइनेंशियल फ्रीडम की अहमियत पर चर्चा की. शादी में खर्चों पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन बाद में वित्तीय सलाहकार की मदद से इसे मैनेज करना सीखा. 2019 में तलाक हुआ.रिद्धी डोगरा का तलाक 2019 में हुआ था.हाइलाइट्सरिद्धी डोगरा ने फाइनेंशियल फ्रीडम की अहमियत बताई.तलाक के बाद वित्तीय सलाहकार की मदद से पैसे मैनेज करना सीखा.सवाल पूछने में शर्म नहीं, संदेह दूर होने तक पूछते रहें.नई दिल्ली. शाहरुख खान की फिल्म जवान में नजर आई अभिनेत्री रिद्धी डोगरा ने फाइनेंशियल फ्रीडम की अहमियत पर चर्चा की है. उन्होंने बताया कि जब वह शादी शुदा थीं तो उन्होंने पैसों की फिक्र करना ही बंद कर दिया था. वह कहती हैं कि सफल होने का ये मतलब नहीं कि आप फाइनेंशियली कोई गलत कदम नहीं उठाएंगे. डोगरा हाल ही में एक वेब सीरीज असुर में भी नजर आई थीं. डोगरा की शादी उनके ही को-स्टार राकेश बापत के साथ हुई थी.
डोगरा के अनुसार, बापत के साथ विवाहित जीवन के दौरान उन्होंने अपने निजी खर्चों को भी ट्रैक करना छोड़ दिया था. उन्हें लगता था कि सब कंट्रोल में है. लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास होने लगा कि वह अपने खर्च को ही नहीं मैनेज कर पा रही हैं. उन्हें नहीं समझ आ रहा कि उनका पैसा जा कहां रहा है. लेकिन यही चीज वह वजह भी बनी जिसकी वजह से उन्होंने अपना पैसा मैनेज करना शुरू किया.
ये भी पढे़ं- भारत में खड़ी हो रही एक और सिलिकॉन वैली, दिल्ली से दूर नहीं, इंडस्ट्री से लेकर एयरपोर्ट तक सब होगा यहां
वित्तीय सलाहकार की एंट्री
ई़टी को दिए एक इंटरव्यू में रिद्धी ने बताया कि उन्होंने इसके बाद एक वित्तीय सलाहकार को हायर किया. रिद्धी कहती हैं कि ऐसी स्थिति में लोगों को सवाल पूछने से घबराना नहीं चाहिए. उन्हे किसी ऐसे शख्स को अपना सलाहकार बनाना चाहिए जिससे वह खुल सवाल पूछ सकें और उस पर भरोसा कर सकें. उन्होंने कहा कि सवाल पूछने में शर्म जैसी कोई बात नहीं थी और उन्होंने नहीं समझ आने पर एक ही सवाल कई बार पूछे. वह दूसरों को भी यही सलाह देती हैं कि आपको तब तक सवाल पूछते रहना चाहिए जब तक आपके संदेह पूरी तरह खत्म न हो जाए. रिद्धी के लिए यह सिर्फ वित्तीय आजादी की बात नहीं थी बल्कि सशक्तिकरण का रास्ता भी था.
2019 में हुआ था तलाक
रिद्धी ने फिल्म जवान, वेब सीरीज असुर और डेली सोप मर्यादा- लेकिन कब तक में काम किया है. मर्यादा सीरियल के ही उनके को-स्टार राकेश बापत को उन्होंने 2010 में डेट करना शुरू किया और 2011 में उनसे शादी कर ली. हालांकि, 2019 में दोनों का तलाक हो गया. रिद्धी कहती हैं कि वह अब खुद को बेहतर करने और वित्तीय रूप से स्थिर करने पर ध्यान केंद्रित हुए हैं. वह हाल ही में ‘कुल: द लेगेसी ऑफ रायसिंह्स’ नाम के सीरियल में नजर आई थीं.
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessतलाक के बाद आई अक्ल! ‘जवान’ की हीरोइन ने सिखाया- पैसे की समझ होना सबसे जरूरी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News