बच्चों का भी बनता है पैन कार्ड, बनवाने का है क्या तरीका? यहां देखें एक-एक स्टेप

Must Read

नई दिल्ली. PAN (Permanent Account Number) कार्ड भारत के आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र है. इसे बैंक खाता खोलने, करों का भुगतान करने और ऋण प्राप्त करने के लिए आवश्यक होता है. सामान्यत: यह कार्ड वयस्कों को जारी किया जाता है, लेकिन नाबालिग (18 वर्ष से कम आयु वाले) भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, खासकर शैक्षिक और वित्तीय उद्देश्यों के लिए.

नाबालिग का PAN कार्ड आवेदन उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा किया जाता है. यह प्रक्रिया वयस्कों की तरह ही होती है, हालांकि कुछ अतिरिक्त दस्तावेजों की आवश्यकता होती है.

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रियाNSDL की वेबसाइट पर जाएं: NSDL PAN सेवा.“New PAN – Indian Citizen (Form 49A)” को चुनें और “Individual” को सलेक्ट करें.नाबालिग का नाम, माता-पिता का संपर्क जानकारी भरें और “Submit” पर क्लिक करें.आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने का विकल्प चुनें और यदि शारीरिक PAN कार्ड की आवश्यकता हो तो उसे चुने.नाबालिग और माता-पिता की जानकारी भरें, फिर दस्तावेज़ अपलोड करें.आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करें.भुगतान के बाद एक पहचान संख्या मिलेगी.यदि आपने भौतिक दस्तावेज़ जमा करने का विकल्प चुना है तो दस्तावेज़ों को पुणे स्थित आयकर PAN सेवा यूनिट को भेजें.

नाबालिग PAN कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेजआयु प्रमाण: आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, या स्कूल की मार्कशीट.पता प्रमाण: पासपोर्ट, वोटर आईडी, आधार कार्ड, या 3 महीने से कम पुराना उपयोगिता बिल.

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रियाNSDL वेबसाइट से Form 49A डाउनलोड करें.सभी आवश्यक विवरण सही-सही भरें.पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, जन्म प्रमाण, और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ डॉक्यूमेंट अटैच करें.इसे नजदीकी PAN केंद्र (TIN सुविधा केंद्र) में जमा करें और आवेदन शुल्क अदा करें.

नाबालिग के लिए PAN कार्ड एक महत्वपूर्ण वित्तीय उपकरण है जो माता-पिता को बच्चे के वित्तीय मामलों को प्रभावी तरीके से प्रबंधित करने में मदद करता है. जैसे ही बच्चा वयस्क होता है, यह PAN कार्ड भविष्य में सभी वित्तीय गतिविधियों के लिए वैध रहता है.
Tags: Business news, Pan cardFIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 21:43 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -