जल्‍दी रिटायर होने के लिए कितने पैसे की जरूरत, 10 या 50 करोड़, कितना होगा काफी

Must Read

Last Updated:May 11, 2025, 09:16 ISTInvestment Plan : अगर आप भी फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल करना चाहते हैं और जल्‍दी रिटायरमेंट लेकर फैमिली के साथ जिंदगी बिताना चाहते हैं तो कितनी रकम की जरूरत होगी. इस सवाल का जवाब एक फॉर्मूले के जरिये प्राप्‍त किया …और पढ़ेंरिटायरमेंट प्‍लानिंग के लिए महंगाई को ध्‍यान में रखना सबसे जरूरी है. हाइलाइट्सफाइनेंशियल फ्रीडम के लिए सालाना खर्च का 25 गुना चाहिए.महंगाई के कारण स्मार्ट निवेश जरूरी.3 करोड़ रुपये सही निवेश से पर्याप्त हो सकते हैं.नई दिल्‍ली. आजकल युवाओं में एक चलन तेजी से बढ़ रहा है कि समय से पहले फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल करके रिटायर हो जाएं और जिंदगी को सुकून से बिताएं. अमेरिका-यूरोप जैसे देशों से तो ऐसी खबरें अक्‍सर आती हैं, लेकिन अगर आप भारत ऐसी कोई प्‍लानिंग कर रहे हैं तो पहला सवाल ये होगा कि फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए कितने पैसों की जरूरत होगी. क्‍या इस काम के लिए 10 करोड़ अथवा 50 करोड़ रुपये काफी होंगे या फिर कितनी रकम चाहिए होगी, जल्‍द रिटायरमेंट लेकर अपनी लाइफ आराम से बिताने के लिए.

जल्‍दी रिटायरमेंट लेने की ख्‍वाहिश रखने वालों को एक बात सबसे पहले ध्‍यान रखना जरूरी है, महंगाई. इस महंगाई की वजह से ही हर साल आपके पैसों की कीमत कम होती जाती है. जाहिर है कि अगर आप आज कोई रकम अपने लिए पर्याप्‍त मानते हैं तो 10 साल बाद वही रकम आपका खर्चा उठाने के लिए पूरी नहीं पड़ेगी. फाइनेंशियल एक्‍सपर्ट कहते हैं कि इस चुनौती से निपटने के लिए सिर्फ सेविंग से काम नहीं चलेगा, आपको स्‍मार्ट इनवेस्‍टमेंट पर भी ध्‍यान देना होगा.

महंगाई है पहली चुनौतीइससे एक बात तो स्‍पष्‍ट हो गई है कि जल्‍दी रिटायरमेंट की राह में महंगाई ही पहली चुनौती है. पिछले 20 साल के आंकड़े देखें तो भारत में औसत महंगाई दर 5 से 6 फीसदी के दायरे में रही है. इस लिहाज से आज 1 लाख रुपये की रकम की वैल्‍यू 10 से 15 साल बाद घटकर महज कुछ हजार रह जाएगी. जाहिर है कि आपको अपना पैसा ऐसे विकल्‍पों में निवेश करना होगा, जो महंगाई को धता बताकर पर्याप्‍त रिटर्न दे सके. एफडी और अन्‍य सरकारी बचत योजनाओं से आपको 6-7 फीसदी तक ही रिटर्न मिलता है, जो आपके जल्‍दी रिटायरमेंट के सपनों को पूरा करने के लिए पर्याप्‍त नहीं है.

कितना पैसा होगा पर्याप्‍तज्‍यादातर लोगों का ऐसा मानना है कि बढ़ती महंगाई के इस जमाने में 10 करोड़ या 50 करोड़ रुपये की रकम जल्‍दी रिटायरमेंट लेने के लिए काफी होगी. वैसे तो ख्‍वाहिशों और लग्‍जरी की कोई सीमा नहीं है, लेकिन बात सिर्फ जरूरत और खर्चों की करें तो इसका जवाब आपको फाइनेंश‍ियल फ्रीडम दिला सकता है. अगर आप भी इसी बात से सहमत हैं तो फिर एक फॉर्मूले से इसका जवाब मिल सकता है.

कैसे पता करें सही अमाउंटएक्‍सपर्ट का मानना है कि फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए आपके सालाना खर्च की 25 गुना रकम काफी होगी. यह फॉर्मूला 4 फीसदी रूल पर आधारित है. इसका मतलब है कि आप अपनी जमा की गई रकम में से 4 फीसदी निकालें तो भी आपकी कुल जमा रकम पहले जितनी ही बनी रहेगी.

उदाहरण के लिए : अगर आपका महीनेभर का खर्चा 1 लाख रुपये यानी सालभर में 12 लाख रुपये है. इस लिहाज से देखा जाए तो फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए इसका 25 गुना यानी 3 करोड़ रुपये की रकम होनी चाहिए. अगर इस पैसे को आप सही तरीके से निवेश करें तो हर महीने अपने खर्चे के लिए 1 लाख रुपये निकाल सकेंगे और आपकी पूंजी भी उतनी ही बनी रहेगी.

जाहिर है कि आपको 10 या 20 करोड़ रुपये की जरूरत नहीं है, बस इसके लिए आपको एक सही निवेश प्‍लान की जरूरत होगी. वैसे तो जितना पैसा हो, कम ही माना जाता है. लेकिन, एक सही निवेश प्‍लान से आप इस तरह पैसों के पीछे भागने के बजाय सिर्फ फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए जरूरी रकम जुटा सकेंगे. इस काम में यह फॉर्मूला आपकी काफी मदद कर सकता है.
Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessजल्‍दी रिटायर होने के लिए कितने पैसे की जरूरत, 10 या 50 करोड़, कितना होगा काफी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -