Last Updated:April 17, 2025, 19:08 ISTलंपसम निवेश बाजार की गिरावट के बाद फायदेमंद हो सकता है, जबकि SIP उतार-चढ़ाव को औसत करता है. लंपसम में 20 साल में ₹10 लाख से ₹1 करोड़ बन सकते हैं.नई दिल्ली. कई लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करते समय SIP यानी सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान को सबसे सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका मानते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपके पास एकमुश्त रकम हो और बाजार का समय सही हो, तो लंपसम इन्वेस्टमेंट SIP से ज्यादा फायदा दे सकता है?
दरअसल, SIP धीरे-धीरे पैसे लगाने का तरीका है, जबकि लंपसम में आप पूरी रकम एकसाथ लगाते हैं. SIP बाजार में उतार-चढ़ाव को औसत करने के लिए अच्छा होता है, लेकिन जब बाजार नीचे हो या शुरुआती स्तर पर हो, तो लंपसम ज्यादा रिटर्न दे सकता है. चलिए इसे एक उदाहरण से समझते हैं.
एसआईपीअगर कोई हर महीने ₹10,000 निवेश करता है और उसे सालाना 12% रिटर्न मिलता है. ऐसे में 20 साल बाद उसका फंड बढ़कर ₹1 करोड़ से थोड़ा ज़्यादा हो जाएगा.टोटल इन्वेस्टमेंट: ₹24 लाखफायदा: ₹76 लाख से ज़्यादा
लंपसमअब मान लीजिए उसके पास आज ₹10 लाख हैं और वो एक बार में निवेश कर देता है, उसी 12% सालाना रिटर्न के साथ. 20 साल में वो पैसा भी ₹1 करोड़ से थोड़ा ज्यादा हो जाएगा.टोटल इन्वेस्टमेंट: ₹10 लाखफायदा 90 लाख से ज्यादा
फर्क क्या है?आप एसआईपी से धीरे-धीरे करोड़पति बन सकते हैं लेकिन इसमें आपको निवेश ज्यादा करना होगा. इसक साथ ही आपको हर महीने पैसा लगाना होगा. जबकि लंपसम में आप एक बार पैसा डालते हैं और उसके बाद फ्री हो जाते हैं. आप एसआईपी में 24 लाख रुपये लगाकर करोड़पति बन रहे हैं जबकि लंपसम में आप केवल 10 लाख रुपये से ही 1 करोड़ से ज्यादा जुटा लेते हैं.
कब कौन-सा तरीका बेहतर होता है?Lump Sum तब बेहतर होता है जब मार्केट बड़ी गिरावट के बाद रिकवरी मोड में हो. आपके पास एकसाथ बड़ी रकम हो और आप लॉन्ग टर्म के लिए (कम से कम 5+ साल) निवेश कर रहे हों.
SIP तब बेहतर होती है जब मार्केट हाई लेवल पर हो और उतार-चढ़ाव ज्यादा हो. आपकी इनकम रेगुलर हो और आप डिसिप्लिन के साथ निवेश करना चाहते हों और आपको मार्केट टाइमिंग की समझ कम हो, तब आपका एसआईपी में पैसा लगाना उचित है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 17, 2025, 19:08 ISThomebusinessटाइम वही, निवेश आधे से भी कम, SIP नहीं, ये है असली करोड़पति बनाने वाली स्कीम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News