अब बोझ नहीं बनेगा घर का सपना! इन 5 बातों पर कर लें गौर, बड़ी आसानी से पट जाएगा लोन

Must Read

Last Updated:May 11, 2025, 12:38 ISTRBI ने रेपो रेट में 0.50% की कटौती की है, जिससे होम लोन सस्ता हुआ है. लेकिन अगर अब भी आपको EMI कम करनी है तो 5 उपाय हैं, जिनके जरिए आप ऐसा कर सकते हैं. हाइलाइट्सRBI ने रेपो रेट में 0.50% की कटौती की है.दूसरे बैंक में ट्रांसफर से EMI घटाएं.पार्शियल री-पेमेंट से ब्याज कम करें.घर का सपना हर किसी का होता है. नौकरीपेशा लोग लोन लेकर यह सपना पूरा तो कर लेते हैं, लेकिन EMI की भारी किस्तें कई बार इसे बोझ बना देती हैं. ऐसे में जब RBI ब्याज दरें घटाता है, तो आम आदमी को थोड़ी राहत की सांस मिलती है. हाल ही में RBI ने रेपो रेट में 0.50 फीसदी की कटौती की है. ऐसा करने से होम लोन कुछ सस्ता हुआ है. साथ ही यह एक सुनहरा मौका है कि आप अपने लोन की EMI घटा पाएं और भविष्य की बचत भी सुनिश्चित कर पाएं. अगर आप भी EMI की टेंशन से परेशान हैं, तो यह लेख आपके लिए है. इसमें बताए गए 5 आसान और असरदार उपायों से आप अपने होम लोन की EMI को कम कर सकते हैं और आर्थिक स्थिरता की ओर कदम बढ़ा सकते हैं.

1. दूसरे बैंक में ट्रांसफर कराएंअगर आपके बैंक की ब्याज दर बहुत ज़्यादा है और दूसरे बैंक कम ब्याज पर लोन दे रहे हैं, तो आप अपना होम लोन उस बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं. इससे आपकी EMI घटेगी और ब्याज में भी भारी बचत होगी. यह आपको खुद देखना होगा कि कौन सा बैंक आपके वर्तमान बैंक से कम ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

2. समय-समय पर पार्शियल री-पेमेंटअगर आपके पास बोनस, टैक्स रिफंड या सेविंग्स हैं तो आप उससे लोन की कुछ रकम पहले चुका सकते हैं. इससे आपका कुल कर्ज और ब्याज दोनों कम हो जाएगा. अंतत: कम समय में आप घर के मालिक बन जाएंगे. ICICI और HDFC जैसे बैंक फ्लोटिंग रेट लोन पर प्री-पेमेंट के लिए कोई अतिरिक्त फीस नहीं लेते.

3. लोन की अवधि बढ़वाएंअगर EMI बहुत ज़्यादा हो रही है और आप हर महीने नहीं झेल पा रहे, तो बैंक से बात करके लोन की अवधि बढ़वा सकते हैं. इससे हर महीने की EMI कम हो जाएगी, लेकिन ध्यान रखें कि इससे कुल ब्याज बढ़ जाएगा. हालांकि पॉइन्ट नंबर 2 को इग्रोर न करें. इससे वास्तव में काफी समय बचाया जा सकता है.

4. EMI बढ़ाने का प्लान बनाएंअगर आपकी कमाई बढ़ गई है, तो EMI थोड़ी ज़्यादा करने पर विचार करें. इससे लोन जल्दी खत्म होगा और ब्याज में बचत होगी. हर साल थोड़ा-थोड़ा EMI बढ़ाने से लंबी अवधि में लाखों की बचत हो सकती है.

5. स्टेप-अप EMI प्लान चुनेंअगर आपकी इनकम धीरे-धीरे बढ़ रही है, तो ऐसे EMI प्लान लें जिसमें शुरुआत में EMI कम हो और धीरे-धीरे बढ़े. इससे शुरुआत में बोझ नहीं पड़ेगा और भविष्य में बढ़ी EMI से लोन जल्दी खत्म होगा.
Malkhan Singhमलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. ढाई साल से News18Hindi के साथ काम कर …और पढ़ेंमलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. ढाई साल से News18Hindi के साथ काम कर … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessअब बोझ नहीं बनेगा घर का सपना! इन 5 बातों पर कर लें गौर, आसानी से पट जाएगा लोन

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -