क्रेडिट स्कोर सुधार देगा क्रेडिट कार्ड! लेकिन संभलकर करें यूज वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

Must Read

Last Updated:March 23, 2025, 19:40 ISTक्रेडिट कार्ड सही तरीके से इस्तेमाल करने पर क्रेडिट स्कोर सुधार सकते हैं, लेकिन सावधानी न बरतने पर आर्थिक संकट भी हो सकता है. समय पर बिल चुकाएं, लिमिट से ज्यादा खर्च न करें.क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है.नई दिल्ली. आज के समय में क्रेडिट कार्ड सिर्फ एक पेमेंट का जरिया नहीं, बल्कि आपकी फाइनेंशियल हेल्थ को बेहतर करने का भी साधन है. खासकर, अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है, तो सही तरीके से क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने से आप इसे सुधार सकते हैं. लेकिन इसके साथ ही, अगर सावधानी न बरती जाए तो यह आर्थिक दिक्कतें भी पैदा कर सकता है.

क्रेडिट स्कोर किसी व्यक्ति की वित्तीय साख (financial credibility) को दिखाने वाला स्कोर होता है. यह 300 से 900 के बीच होता है, और जितना ज्यादा स्कोर होगा, लोन लेने की संभावना उतनी ही बेहतर होगी.

ऑन-टाइम पेमेंट्स से स्कोर बढ़ता हैहर महीने क्रेडिट कार्ड का पूरा बिल समय पर भरने से क्रेडिट स्कोर सुधरता है. समय पर भुगतान से बैंक को लगता है कि आप जिम्मेदारी से कर्ज चुका सकते हैं.

क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो कम करने में मददक्रेडिट कार्ड लिमिट का 30% या उससे कम खर्च करने से आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन बेहतर बना रहता है, जिससे क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है.

क्रेडिट हिस्ट्री मजबूत बनती हैपुराने क्रेडिट कार्ड को बंद न करें. जितना लंबा आपका क्रेडिट हिस्ट्री का ट्रैक रिकॉर्ड होगा, उतना ही अच्छा क्रेडिट स्कोर बनेगा.

अलग-अलग तरह के क्रेडिट लेने का फायदालोन और क्रेडिट कार्ड दोनों तरह के क्रेडिट लेने से आपका क्रेडिट मिक्स बेहतर होता है, जिससे स्कोर में सुधार आता है.

क्रेडिट कार्ड के फायदेक्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल केवल उधार लेने के लिए ही नहीं किया जाता, बल्कि यह कई तरह के फायदों के साथ आता है.

इमरजेंसी फंड की सुविधाअचानक कोई जरूरी खर्च आ जाए तो क्रेडिट कार्ड से तुरंत भुगतान किया जा सकता है.

रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैकशॉपिंग, ट्रैवल और बिल पेमेंट पर कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं, जिससे बचत होती है.

ब्याज मुक्त अवधि का लाभअगर आप समय पर बिल चुका देते हैं, तो 45-50 दिनों तक बिना ब्याज के उधार मिल सकता है.

क्रेडिट स्कोर सुधारने में सहायकसही तरीके से इस्तेमाल करने से यह आपके क्रेडिट स्कोर को मजबूत करता है, जिससे भविष्य में लोन लेना आसान हो जाता है.

फ्रॉड प्रोटेक्शनडेबिट कार्ड के मुकाबले, क्रेडिट कार्ड में बेहतर फ्रॉड प्रोटेक्शन मिलता है.

क्रेडिट कार्ड के नुकसानहालांकि, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अगर सावधानी से न किया जाए, तो यह आर्थिक संकट में डाल सकता है.

ब्याज दरें बहुत ज्यादा होती हैंअगर आपने बिल समय पर नहीं चुकाया, तो 30-40% तक ब्याज लग सकता है.

ओवरस्पेंडिंग की आदतआसान क्रेडिट उपलब्ध होने की वजह से कई लोग जरूरत से ज्यादा खर्च कर बैठते हैं.

लेट पेमेंट चार्ज और पेनाल्टीअगर बिल चुकाने में देरी हुई तो भारी जुर्माना और ब्याज लग सकता है, जिससे क्रेडिट स्कोर भी गिर सकता है.

क्रेडिट स्कोर खराब होने का खतराज्यादा क्रेडिट कार्ड लेने और लिमिट से ज्यादा खर्च करने से क्रेडिट स्कोर गिर सकता है.

छिपे हुए शुल्कक्रेडिट कार्ड में वार्षिक शुल्क, ओवरलिमिट चार्ज, फॉरेक्स चार्ज जैसे कई छिपे हुए शुल्क होते हैं.

कैसे करें स्मार्ट तरीके से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल?समय पर पूरा बिल चुकाएं, न्यूनतम भुगतान न करें.लिमिट से ज्यादा खर्च करने से बचें.जरूरत हो तभी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें.बार-बार नए कार्ड अप्लाई न करें, इससे क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ सकता है.अपने खर्चों पर नजर रखें और बजट बनाकर खर्च करें.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 23, 2025, 19:40 ISThomebusinessक्रेडिट स्कोर सुधार देगा क्रेडिट कार्ड! लेकिन संभलकर करें यूज

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -