Last Updated:April 26, 2025, 17:18 ISTअगर आपके पास होम लोन है और ईएमआई सही से चुकाई है, तो बैंक टॉप-अप लोन दे सकता है. ये लोन कम ब्याज दर पर मिलता है और किसी भी खर्च के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. पर्सनल लोन से सस्ता और प्रोसेस आसान होता है. टैक्…और पढ़ेंकेनरा बैंक ने ब्याज दर घटाई.हाइलाइट्सहोम लोन पर टॉप-अप लोन कम ब्याज दर पर मिलता है.टॉप-अप लोन का उपयोग किसी भी खर्च के लिए किया जा सकता है.पर्सनल लोन से सस्ता और प्रोसेस आसान होता है.नई दिल्ली. अगर आपके पास पहले से होम लोन चल रहा है और आपने उसकी ईएमआई ठीक से चुकाई है, तो बैंक आपको एक और सुविधा दे सकता है—टॉप-अप लोन की. ये एक ऐसा लोन होता है जो आपके मौजूदा होम लोन पर ही दिया जाता है. इसमें आप बिना कोई नया लोन लिए, उसी पुराने लोन के ऊपर एक्स्ट्रा रकम ले सकते हैं, वो भी काफी कम ब्याज दर पर.
टॉप-अप लोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसका इस्तेमाल आप किसी भी चीज़ के लिए कर सकते हैं. जैसे अगर आपको बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे चाहिए, घर की मरम्मत करनी है या फिर कोई मेडिकल इमरजेंसी आ गई है—तो ये लोन आपकी मदद कर सकता है. इसमें ये पूछताछ नहीं होती कि आप पैसा कहां खर्च करेंगे, जिससे ये काफी फ्लेक्सिबल बन जाता है.
पर्सनल लोन से सस्ता पड़ता है टॉप-अपपर्सनल लोन की तुलना में टॉप-अप लोन का ब्याज काफी कम होता है. जहां पर्सनल लोन पर 12 से 18 फीसदी तक ब्याज लगता है, वहीं टॉप-अप लोन पर सिर्फ 8 से 10 फीसदी ब्याज देना पड़ता है. यही वजह है कि अगर आपके पास पहले से होम लोन है, तो किसी और लोन की जगह टॉप-अप लेना ज्यादा समझदारी वाला फैसला होता है.
असानी से मिलता है टॉप-अप लोनबैंक आमतौर पर उन्हीं लोगों को टॉप-अप लोन ऑफर करते हैं जिन्होंने अपनी ईएमआई सही से चुकाई हो और जिनकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी हो. इसका प्रोसेस भी आसान होता है क्योंकि बैंक के पास पहले से आपके डॉक्यूमेंट्स और डिटेल्स मौजूद होते हैं. कई बार तो कुछ ही दिनों में ये लोन अप्रूव हो जाता है और पैसा आपके अकाउंट में आ जाता है.
टैक्स छूट का भी फायदाअगर आप इस टॉप-अप लोन का इस्तेमाल घर के निर्माण या मरम्मत में करते हैं, तो आपको इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 24(B) के तहत ब्याज पर टैक्स छूट भी मिल सकती है. मतलब, सस्ते लोन के साथ-साथ टैक्स में भी राहत. तो अगली बार जब आपको किसी जरूरी खर्च के लिए लोन लेना हो, तो पर्सनल लोन लेने से पहले टॉप-अप का विकल्प जरूर देखें.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 26, 2025, 17:18 ISThomebusinessकम ब्याज में जरूरी फंड पाने का तरीका, नहीं फैलाना पड़ेगा किसी के आगे हाथ
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News