रेपो रेट घटने का असर, देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक अब देगा कम ब्‍याज

Must Read

Last Updated:April 14, 2025, 06:57 ISTHDFC Bank Interest Rate Cut- एचडीएफसी बैंक ने बचत खाते पर ब्याज दर में 25 आधार अंकों की कटौती की है, अब 2.75% ब्याज मिलेगा. ₹50 लाख से अधिक के बैलेंस पर 3.25% ब्याज मिलेगा. इससे बैंक को ₹1,500 करोड़ की बचत होगी…और पढ़ेंएचडीएफसी बैंक अपनी एफडी ब्‍याज दरों में भी कटौती कर चुका है.हाइलाइट्सएचडीएफसी बैंक ने बचत खाते पर ब्याज दर घटाई.अब बचत खाते पर 2.75% और ₹50 लाख से अधिक पर 3.25% ब्याज मिलेगा.ब्याज दर में कटौती से बैंक को ₹1,500 करोड़ की बचत होगी.नई दिल्‍ली. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती करने के बाद अब एचडीएफसी बैंक ने बचत खाते पर ब्याज दर में 25 आधार अंकों (bps) की कटौती कर दी है. बैंक अब बचत खातों पर 2.75% की दर से ब्‍याज देगा. ₹50 लाख से अधिक के बैलेंस 3.25% बयाज मिलेगा, जो पहले 3.5% था. रेपो रेट में कटौती के बाद अपने फंड की लागत कम करने और मार्जिन बनाए रखने के लिए बैंक ने यह उठाया है. एचडीएफसी बैंक ने पिछले 14 वर्षों से बचत खाता ब्याज दर में कोई 9 वृद्धि नहीं की है. बैंक के पास ₹6 लाख करोड़ से अधिक का सेविंग बैलेंस है. ब्‍याज दर में कटौती से बैंक को हर साल ₹1,500 करोड़ रुपये की बचत होने की उम्‍मीद है.

सेविंग अकाउंट पर एचडीएफसी बैंक द्वारा ब्‍याज दरें घटाना, बैंकिंग सेक्‍टर में हो रहे एक बड़े बदलाव का संकेत है. लोग बचत के उद्देश्‍य से सेविंग अकाउंट का इस्‍तेमाल कम कर रहे हैं और ट्रांजेक्‍शन के लिए ज्‍यादा. बचत के लिए लोग अधिकतर पैसे फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) खाते का इस्‍तेमाल कर रहे हैं. एफडी खाते में सेविंग के मुकाबले ज्‍यादा ब्‍याज मिलता है. इस प्रचलन से बैंकों की कम लागत वाली जमा (CASA) में गिरावट देखी जा रही है.

एफडी पर भी ब्‍याज घटा चुका है बैंकएचडीएफसी बैंक अपनी एफडी ब्‍याज दरों में भी कटौती कर चुका है. 1 अप्रैल से बैंक ने कुछ चुनिंदा अवधि की एफडी पर ब्याज दरों में 35 से 40 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी. यस बैंक ने भी एफडी पर दरों में 25 bps की कटौती की है.

बंधन बैंक ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर को 6% से घटाकर 3–5% के बीच कर दिया है. बजाज फाइनेंस ने भी लंबी अवधि की एफडी दरों में कटौती की है. बैंक ऑफ इंडिया ने तो अपनी 400 दिनों वाली विशेष एफडी योजना को बंद ही कर दिया है. इस एफडी पर बैंक 7.3% ब्याज दे रहा था.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 14, 2025, 06:57 ISThomebusinessरेपो रेट घटने का असर, देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक अब देगा कम ब्‍याज

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -