Last Updated:July 07, 2025, 13:48 ISTHDFC Bank Rate Cut- MCLR घटने से उन ग्राहकों को सीधा फायदा होगा जिनके लोन फ्लोटिंग रेट पर आधारित हैं. इसमें होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन शामिल हैं. जब बैंक एमसीएलआर घटाता है, तो ब्याज दर भी घटती है.MCLR घटने से उन ग्राहकों को सीधा फायदा होगा जिनके लोन फ्लोटिंग रेट पर आधारित हैं. हाइलाइट्सएचडीएफसी बैंक ने MCLR में 0.30% की कटौती की है.होम, कार और पर्सनल लोन की EMI कम होगी.नई दरें 7 जुलाई 2025 से लागू हो गई हैं.नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े निजी बैंक, एचडीएफसी बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.30 फीसदी की कटौती की है. इसका सीधा असर ग्राहकों की होम, कार और पर्सनल लोन की EMI पर पड़ेगा क्योंकि इससे इन लोन की ईएमआई कम हो जाएगी. नई दरें आज यानी 7 जुलाई 2025 से लागू हो गई हैं. एचडीएफसी बैंक ने ओवरनाइट, एक महीने, तीन महीने, छह महीने, एक साल, दो साल और तीन साल की सभी अवधि पर एमसीएलआर घटा दी है.
MCLR घटने से उन ग्राहकों को सीधा फायदा होगा जिनके लोन फ्लोटिंग रेट पर आधारित हैं. इसमें होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन शामिल हैं. जब बैंक एमसीएलआर घटाता है, तो ब्याज दर भी घटती है, जिससे EMI कम हो जाती है और ग्राहक की जेब पर बोझ हल्का होता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अभी तक 1 फीसदी रेपो रेट घटा चुका है. इसके बाद देश के ज्यादार बैंक लोन और एफडी की दरों में कटौती कर रहे हैं.
ये हैं नई एमसीएलआर रेट
RBI पहले ही घटा चुका है रेपो रेट
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) अब तक 1 फीसदी रेपो रेट में कटौती कर चुका है. इसके बाद देश के अधिकतर बैंक अब लोन और फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव कर रहे हैं. HDFC बैंक की यह कटौती इसी कड़ी का हिस्सा मानी जा रही है.
कैसे तय होता है एमसीएलआर
MCLR को तय करने में बैंक डिपॉजिट रेट, रेपो रेट, ऑपरेशनल लागत और कैश रिज़र्व रेशो (CRR) जैसे घटकों का उपयोग करता है. जब RBI रेपो रेट में बदलाव करता है, तो उसका असर MCLR और अंततः ग्राहकों की EMI पर पड़ता है.Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessदेश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने घटा दिया होम और कार लोन का ब्याज
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News