क्या ज्यादा Credit Card रखने से बेहतर होता है क्रेडिट स्कोर? जानिए मिथक और हकीकत

Must Read

Last Updated:May 03, 2025, 16:07 ISTआपका क्रेडिट स्कोर केवल आपके पास कितने कार्ड हैं, इस पर निर्भर नहीं करता, बल्कि आप उन्हें कैसे इस्तेमाल करते हैं, इस पर निर्भर करता है. देश में क्रेडिट कार्ड का चलन बढ़ता जा रहा है.नई दिल्ली. पर्सनल लोन लेने या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) हासिल करने के लिए एक साफ क्रेडिट प्रोफाइल और अच्छा क्रेडिट स्कोर (Credit Score) या सिबिल स्कोर (CIBIL Score) बनाए रखना जरूरी है. क्रेडिट स्कोर को लेकर लोगों में कई मिथक हैं. कई लोग सोचते हैं कि ज्यादा क्रेडिट कार्ड होने से आपका क्रेडिट स्कोर अपने आप बेहतर हो जाता है.

इस बात में कुछ सच्चाई है कि ज्यादा कार्ड आपके स्कोर के लिए अच्छे हो सकते हैं. हालांकि आपका क्रेडिट स्कोर केवल आपके पास कितने कार्ड हैं, इस पर निर्भर नहीं करता, बल्कि आप उन्हें कैसे इस्तेमाल करते हैं, इस पर निर्भर करता है. क्रेडिट यूटिलाइजेशन, पेमेंट हिस्ट्री और आपके खातों की एज जैसी बातें आपके स्कोर पर ज्यादा असर डालती हैं.

ज्यादा कार्ड्स के फायदेकई क्रेडिट कार्ड कुछ तरीकों से उपयोगी हो सकते हैं. सबसे ज्यादा फायदा आपके क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो (CUR) पर होता है. उदाहरण के लिए, अगर आपके पास 1 लाख की लिमिट वाला एक कार्ड है और 20,000 रुपये का बकाया है, तो आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो 20 फीसदी होता है. अगर आपके पास तीन कार्ड हैं जिनकी कंबाइंड लिमिट 2 लाख है और आप केवल 20,000 खर्च करते हैं, तो आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो 10 फीसदी हो जाता है. जितना कम क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो होगा, उसे बेहतर माना जाता है. इसका आपके क्रेडिट स्कोर पर पजजिटिव असर पड़ सकता है.

ज्यादा कार्ड्स के नुकसानलेकिन कई क्रेडिट कार्डों के साथ कुछ खतरे भी होते हैं. हर बार जब आप एक नया कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, तो बैंक आपके क्रेडिट रिपोर्ट पर हार्ड इंक्वायरी करता है, जिससे आपका स्कोर अस्थायी रूप से कम हो जाता है. एक छोटी अवधि में बड़ी संख्या में खाते खोलने से आपके एवरेज अकाउंट एज कम हो सकती है, जो आपके स्कोर को शॉर्ट-टर्म में नुकसान पहुंचा सकती है. ज्यादा कार्ड्स का मतलब ज्यादा ड्यूल  डेट और भुगतान चूकने का रिस्क भी होता है. चूके या देर से किए गए भुगतान आपके क्रेडिट स्कोर को निगेटिव असर डाल सकते हैं. करते हैं. इसके अलावा, ज्यादा खर्च करने का रिस्क भी होता है. अगर ज्यादा कार्ड को समझदारी से नहीं इस्तेमाल करते हैं तो आप कर्ज की जाल में फंस सकते हैं.
Location :New Delhi,Delhihomebusinessक्या ज्यादा Credit Card रखने से बेहतर होता है क्रेडिट स्कोर? जानिए मिथक और हकी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -