Last Updated:May 14, 2025, 17:08 ISTHome Loan Interest: आरबीआई ने भले ही रेपो रेट में लगातार 2 बार कटौती करके होम लोन सस्ता कर दिया है, लेकिन अभी तक कई प्राइवेट बैंकों ने इसका लाभ अपने ग्राहकों तक नहीं पहुंचाया. सबसे सस्ता लोन सरकारी बैंक ऑफर क…और पढ़ेंहाइलाइट्सहोम लोन की ब्याज दरें 8% से नीचे आईं.केनरा बैंक 7.80% पर होम लोन दे रहा है.एचडीएफसी बैंक 8.50% पर होम लोन दे रहा है.नई दिल्ली. अपना घर खरीदने की प्लानिंग करने वालों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि सस्ते होम लोन का दौर फिर शुरू हो चुका है. आरबीआई के लगातार दो बार रेपो रेट घटाने का असर लोन की ईएमआई और ब्याज दरों पर भी दिख रहा है. कई सरकारी बैंकों ने अपने कर्ज की ब्याज दरों में 0.50 फीसदी तक कटौती कर दी है. इसके बाद होम लोन की ब्याज दर 8 फीसदी से भी नीचे चली गई है. ऐसा करीब 4 साल के बाद हुआ है, जब होम लोन की ब्याज दरें 8 फीसदी से नीचे आई हैं.
रिजर्व बैंक ने 4 साल के इंतजार के बाद इस साल फरवरी और अप्रैल महीने में लगातार दो बार रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की है और प्रभावी रेपो रेट 0.50 फीसदी गिरकर अब 6 फीसदी पर आ गया है. इसके बाद सरकारी और निजी बैंकों ने भी अपनी ब्याज दरें घटानी शुरू कर दी हैं. जिन बैंकों के लोन बाहरी बेंचमार्क से जुड़े हैं, उनमें सीधे तौर पर रेपो रेट जितनी यानी 0.50 फीसदी की कटौती हुई है.
क्यों सस्ता हो रहा होम लोन
रिजर्व बैंक ने अक्टूबर, 2019 से बैंकों को लोन की ब्याज दरें बाहरी बेंचमार्कट जैसे रेपो रेट और ट्रेजरी बिल के ब्याज से जोड़ने का निर्देश दिया था. इसका मतलब हुआ कि इन बेंचमार्क की ब्याज दरों में बदलाव आने पर बैंकों को भी अपने लोन की ब्याज दरें बदलनी होंगी. आरबीआई के इस निर्देश के बाद ज्यादातर बैंकों ने अपने खुदरा कर्ज की ब्याज दर को रेपो रेट से जोड़ दिया. अब जबकि रेपो रेट में 50 आधार अंकों की कटौती हुई है तो बैंकों को भी अपने खुदरा कर्ज में इतनी ही कटौती करनी पड़ रही है.
प्राइवेट बैंकों ने नहीं घटाई ब्याज दर
बैंकबाजार के अनुसार, आरबीआई के रेपो रेट में कटौती किए जाने के बावजूद कई निजी बैंकों ने इसका फायदा अपने ग्राहकों को नहीं दिया है. प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंकों एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं की है.
जनवरी में आईसीआईसीआई बैंक जहां नए ग्राहकों को 8.75 फीसदी ब्याज पर होम लोन दे रहा था, वहीं दो बार रेपो रेट घटाने के बावजूद 9 मई को भी यह बैंक इसी रेट पर होम लोन दे रहा है. एक्सिस बैंक ने भी अभी अक अपने ग्राहकों को इसका फायदा नहीं दिया है. एचडीएफसी बैंक ने भी सिर्फ 0.25 फीसदी ब्याज दर ही घटाई है और उसका ब्याज जनवरी के 8.75 फीसदी से गिरकर मई में 8.50 फीसदी पर आ गया है.
इन बैंकों में सबसे सस्ता लोन
केनरा बैंक ने 0.60 फीसदी ब्याज घटा दिया है और 7.80 फीसदी पर होम लोन दे रहा है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 0.50 फीसदी कटौती की और 7.85 फीसदी पर होम लोन दे रहा है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भी 7.85 फीसदी ब्याज पर लोन बांट रहा है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में भी होम लोन की ब्याज दर 7.85 फीसदी है.
इंडियन बैंक में भी होम लोन की ब्याज दरें 7.90 फीसदी है.
इंडियन ओवरसीज बैंक भी 7.90 फीसदी ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है.
कहां मिल रहा सबसे महंगा लोन
धनलक्ष्मी बैंक में सबसे महंगा होम लोन 9.35 फीसदी से शुरू होता है.
आरबीएल और यस बैंक बैंक भी 9 फीसदी की ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है.
आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक 8.75 फीसदी की दर से होम लोन दे रहे हैं.
एचडीएफसी बैंक ने सिर्फ 0.25 फीसदी कटौती की है और 8.50 फीसदी पर होम लोन ऑफर कर रहा है.
Malkhan Singhमलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. ढाई साल से News18Hindi के साथ काम कर …और पढ़ेंमलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. ढाई साल से News18Hindi के साथ काम कर … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessसस्ता हो गया होम लोन! चार साल बाद 8 फीसदी से नीचे आई ब्याज दर, कहां सबसे कम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News