पटना. मंगलवार से सोने और चांदी के कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था लेकिन आज यानी रविवार को इसमें बदलाव हुआ. पिछले चार दिनों से इसकी कीमतें स्थिर थी. मंगलवार की तुलना में आज सोना 400 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ जबकि चांदी की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. चांदी आज भी पुराने रेट पर ही मिल रही है.
हालांकि, बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि न्यू ईयर को लेकर सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार से बढ़ोतरी होने की संभावना है.
महंगा हुआ सोनामंगलवार के बाद इस हफ्ते आज सोने की कीमतों में बदलाव हुआ है. आज 24 कैरेट सोना 76,600 रुपए से बढ़कर 77000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इसमें 400 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 71,000 रुपए से बढ़कर 71400 प्रति 10 ग्राम है. 18 कैरेट सोने के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है. यह आज 59,000 रुपए से बढ़कर 59400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है. यह संकेत है कि नए साल की तारीख नजदीक आते ही कीमतों में उछाल आना तय है.
चांदी का भाव स्थिरदूसरी ओर, पिछले कई दिनों से चांदी के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. चांदी आज भी 87,000 रुपए प्रति किलो के रेट पर स्थिर है. पुराने चांदी के आभूषणों का एक्सचेंज रेट 80,000 रुपए प्रति किलो है.
पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट में भी बदलावपुराने सोने के आभूषणों के दाम में भी आज बदलाव हुआ है. आज 22 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 69,500 रुपए से बढ़कर 69900 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 18 कैरेट सोने के आभूषण 57,500 रुपए से बढ़कर 57900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर एक्सचेंज हो रहे हैं.
अभी और बढ़ेंगे दामइन दिनों खरमास होने की वजह से शादी विवाह या कोई भी शुभ कार्य नहीं हो रहा है. इस वजह से सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता देखी जा रही है. चार दिनों के बाद बढ़ोतरी हुई लेकिन यह बढ़ोतरी मामूली ही है. अब न्यू ईयर के मौके पर इसकी मांग बढ़ने वाली है. इसलिए कीमतों में थोड़ा बहुत उछाल देखा जा रहा है. फिलहाल इन धातुओं की खरीदारी का बेस्ट टाइम माना जा रहा है.
Tags: Bihar News, Gold late today, Gold price News, Local18, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 07:07 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News