नई दिल्ली. पर्सनल लोन लेने या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) हासिल करने के लिए एक साफ क्रेडिट प्रोफाइल और अच्छा क्रेडिट स्कोर (Credit Card) या सिबल स्कोर बनाए रखना जरूरी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हालिया नियमों के कारण, अब भारतीय क्रेडिट कार्ड यूजर्स ऑथराइज्ड क्रेडिट ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइटों के जरिए फ्री में अपने क्रेडिट स्कोर की जांच कर सकते हैं. आरबीआई की गाइडलाइंस के तहत हर इंडिविजुअल को सालाना एक फ्री क्रेडिट रिपोर्ट हासिल करने का अधिकार है.
क्रेडिट स्कोर एक 3 डिजिट की नंबर होती है जो मुख्य रूप से आपकी क्रेडिटवर्दीनेस, रीपेमेंट की ईमानदारी और पिछले क्रेडिट हिस्ट्री को दर्शाती है. भारत में यह आमतौर पर 300 से 900 के बीच होता है. इसके अलावा, 750 या उससे ज्यादा का स्कोर बहुत अच्छा माना जाता है और इससे लोन अप्रूवल की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. अच्छे सिबिल या क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है. इसके अलावा कम ब्याज दर पर आपको क्रेडिट कार्ड भी मिल सकता है.
ऐसे फ्री में क्रेडिट रिपोर्ट कैसे डाउनलोड करें-
आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप गाइड, जिसके जरिए बिना किसी खर्च के अपना क्रेडिट स्कोर रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
ऑथराइज्ड क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट पर जाएं- सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त क्रेडिट ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. CIBIL, Equifax, CRIF High Mark और Experian देश के प्रमुख क्रेडिट ब्यूरो में से कुछ हैं.
नए अकाउंट बनाने के लिए वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें- आपको अपना क्रेडिट स्कोर चेक करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर साइन अप करना होगा. इसके लिए, अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, PAN या आधार कार्ड जैसी जानकारी देनी होगी.
एडिशनल डिटेल सबमिट करें- ऑथेंटिकेशन के लिए आगे बढ़ने के लिए, जन्म तिथि, पता, रोजगार विवरण, पिछली जॉब हिस्ट्री और इस्तीफे का विवरण (अगर पूछा जाए) जैसी जानकारी दें.
डिटेल को ध्यान से चेक करें और पहचान वैरिफाई करें- फाइनल वेरिफिकेशन के लिए आपको दस्तावेज अपलोड करने और सिक्योरिटी सवालों के जवाब देने की जरूरत होगी. एक बार जब यह वेलिडेट हो जाता है, तो आपको अपनी इंडिविजुअल क्रेडिट रिपोर्ट तक एक्सेस मिल जाएगी.
डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें- एक बार सभी वेरिफिकेशन पूरे हो जाने के बाद और आप अपनी क्रेडिट रिपोर्ट तक एक्सेस कस सकते हैं. आप इसकी सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News