Flexi Personal Loan: क्या होते हैं फ्लेक्सी पर्सनल लोन, कैसे करता है काम, जानिए एलिजिबिलिटी और फायदे

Must Read

Last Updated:January 16, 2025, 17:02 ISTFlexi Personal Loan: फ्लेक्सी पर्सनल लोन के तहत बॉरोअर्स जरूरत के मुताबिक पैसे निकाल सकते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी समय उसे वापस कर सकते हैं. इस लोन के तहत ब्याज केवल इस्तेमाल की गई रकम पर ही लगाया जाता है.पर्सनल लोन की तुलना में ज्यादा किफायती ऑप्शन है फ्लेक्सी पर्सनल लोन नई दिल्ली. इमरजेंसी के वक्त पैसे की जरूरत को पूरी करने के लिए पर्सनल लोन बहुत काम आता है. वहीं, फ्लेक्सी पर्सनल लोन (Flexi Personal Loan) एक क्रेडिट कार्ड की तरह होता है. यह एक फ्लेक्सिबल फाइनेंशियल टूल है. एकमुश्त रकम हासिल करने के बजाय बॉरोअर्स को एक प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लिमिट दी जाती है जिसे वे जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल कर सकते हैं. यह रणनीति बॉरोइंग और रीपेमेंट में फ्लेक्सबलिटी प्रदान करती है. चूंकि ब्याज केवल इस्तेमाल की गई रकम पर ही लगाया जाता है, ऐसे में यह पारंपरिक पर्सनल लोन की तुलना में ज्यादा किफायती ऑप्शन है.

फ्लेक्सी पर्सनल लोन एक प्री-अप्रूव्ड लिमिट तक क्रेडिट की एक रिवॉल्विंग लाइन ऑफर करता है. लेंडर्स की ओर से तय पारामीटर के भीतर बॉरोअर्स जरूरत के मुताबिक पैसे निकाल सकते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी समय उसे वापस कर सकते हैं. फ्लेक्सी लोन केवल उधार ली गई रकम पर ही ब्याज लगाता है, न कि पूरे लोन अमाउंट पर. इसके स्ट्रक्चर के कारण यह इमरजेंसी खर्चों या शेड्यूल्ड खर्चों से निपटने का एक फ्लेक्सिबल और अफोर्डेबल तरीका है.

फ्लेक्सी पर्सनल लोन के फीचर्स-

फंड तक आसानी से पहुंच: जब तक वे अपनी अप्रूव्ड क्रेडिट लिमिट के भीतर रहते हैं, बॉरोअर्स जरूरत के मुताबिक कैश निकाल सकते हैं.

फ्लेक्सिबल रीपेमेंट ऑप्शन: अपनी फाइनेंशियल स्थिति के मुताबिक मेन अमाउंट को किसी भी समय पर रीपेमेंट किया जा सकता है.

मल्टीपल विड्रॉल: अप्रूव्ड लिमिट के भीतर बिना एक्सट्रा चार्ज के कई बार निकासी की जा सकती है.

कम ब्याज दरें: केवल उधार ली गई राशि और उधार की अवधि पर ही ब्याज दर का पेमेंट करना होता है.

कोई कोलैटरल की जरूरत नहीं: इस सुविधा का इस्तेमाल बिना किसी एसेट्स को गिरवी रखे किया जा सकता है.

फ्लेक्सी पर्सनल लोन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

रोजगार का टाइप: फ्लेक्सी पर्सनल लोन के लिए सेल्फ एम्प्लॉयड व्यक्ति और वेतनभोगी दोनों एलिजिबिल हैं.

लेंडर्स के लिए अहम फैक्टर्स: लायबलिटीज, रोजगार या बिसनेस की सिक्योरिटी, आयु और इनकम.

क्रेडिट स्कोर: 750 या उससे बेहतर क्रेडिट स्कोर होने पर अप्रूवल की संभावना काफी बढ़ जाएगी और कम ब्याज दरों पर फ्लेक्सी पर्सनल लोन मिल सकता हैं.

Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 16, 2025, 17:02 ISThomebusinessक्या होते हैं फ्लेक्सी पर्सनल लोन, कैसे करता है काम, जानिए एलिजिबिलिट और लाभ

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -