Last Updated:May 18, 2025, 09:51 ISTFixed Deposit Interest Rate: अपने पैसों पर ढाई से तीन गुना ज्यादा ब्याज मिल सकता है. यहां तक कि जो लोग सालों से बैंक आ रहे हैं, उन्हें भी इसके बारे में जानकारी नहीं होती. आज के दौर में लगभग हर किसी का एक बैंक खाता होता है. कई लोगों के तो एक से ज्यादा बैंक खाते भी होते हैं. ये खाते आमतौर पर सेविंग्स अकाउंट कहलाते हैं. इनमें लोग अपने पैसे सुरक्षित रखते हैं और बदले में बैंक से 2-3 फीसदी तक ब्याज मिलता है. लेकिन अगर कोई चाहता है कि अपने पैसों पर ज्यादा ब्याज मिले, तो बैंक जाकर बस एक बात कहनी होगी, जिससे ब्याज ढाई से तीन गुना तक मिल सकता है. कहना क्या है? सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाला कम ब्याज देखकर मन में सवाल उठ सकता है कि अगर FD पर 6-8 फीसदी ब्याज मिल सकता है, तो पैसा FD में क्यों न लगाया जाए? लेकिन दिक्कत तब होती है जब जरूरत पड़ने पर FD से पैसा तुरंत नहीं निकाला जा सकता. ऐसे में दूसरा विकल्प है- स्वीप-इन FD. इसके लिए बस बैंक जाकर कहना है- “मेरे खाते में स्वीप-इन FD एक्टिव करें.” इससे आप सेविंग्स खाते में रहते हुए भी FD का लाभ उठा सकते हैं. स्वीप-इन FD क्या है? स्वीप-इन FD एक ऑटोमैटिक सुविधा है, जिसमें सेविंग्स अकाउंट में तय सीमा से ज्यादा पैसा अपने-आप FD में ट्रांसफर हो जाता है. यह FD आमतौर पर 1 से 5 साल के लिए होती है. लेकिन पैसा कब FD में जाएगा, यह तय करने के लिए पहले एक थ्रेशहोल्ड लिमिट तय करनी होती है. स्वीप थ्रेशहोल्ड लिमिट बैंक द्वारा आमतौर पर तय की गई एक लिमिट होती है, लेकिन ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से इसे कस्टमाइज भी कर सकते हैं. अगर सेविंग्स अकाउंट में यह तय सीमा पार हो जाती है, तो अतिरिक्त पैसा अपने आप FD में चला जाता है और उस पर ज्यादा ब्याज मिलने लगता है. न्यूनतम FD राशि क्या होती है? बैंक FD के लिए एक न्यूनतम राशि भी तय करता है. अगर सेविंग्स अकाउंट में पैसा थ्रेशहोल्ड के ऊपर है, लेकिन FD की न्यूनतम राशि से कम है, तो वह पैसा FD में नहीं जाएगा. उदाहरण के लिए, अगर थ्रेशहोल्ड 25,000 रुपये है और न्यूनतम FD राशि 5,000 रुपये है, तो खाते में 30,000 रुपये होने पर ही 5,000 रुपये FD में ट्रांसफर होंगे.FD की न्यूनतम मैच्योरिटी अवधि क्या होती है? बैंक FD के लिए एक न्यूनतम अवधि भी तय करता है. मान लीजिए आपके खाते से 5,000 रुपये FD में ट्रांसफर हुए और बैंक ने न्यूनतम अवधि 15 दिन तय की है, तो आप 15 दिन से पहले वह पैसा नहीं निकाल सकते. अगर आप तय समय से पहले FD तोड़ते हैं, तो सामान्य FD की तरह 1% तक पेनाल्टी लग सकती है. ऐसी स्थिति में रिवर्स स्वीप लागू होता है. इसके दो विकल्प होते हैं- 1. LIFO (Last In First Out): जो FD सबसे बाद में बनी, वह पहले तोड़ी जाएगी. 2. FIFO (First In First Out): जो FD पहले बनी, वह पहले तोड़ी जाएगी. यह तब काम आता है जब आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए. किन्हें FIFO विकल्प चुनना चाहिए? अगर आपकी FD की अवधि बहुत कम है, जैसे 15 दिन, तो FIFO विकल्प फायदेमंद है. अगर आपकी पुरानी FD पहले मैच्योर हो जाती है, तो बिना पेनाल्टी पैसा निकाला जा सकता है. यह उन लोगों के लिए अच्छा है जो महीने की शुरुआत में वेतन पाते हैं और 15-20 दिन बाद बिलों के भुगतान में पूरा पैसा खर्च कर देते हैं. ऐसे लोग 15 दिनों की FD कर सकते हैं और इस दौरान 6-7% ब्याज पा सकते हैं, जबकि सेविंग्स अकाउंट में यह केवल 2-3% होगा. LIFO किसके लिए बेहतर है? अगर आप हर महीने की सैलरी में से अच्छी बचत कर पाते हैं और लंबी अवधि के लिए FD करना चाहते हैं, तो LIFO चुनें. ऐसी स्थिति में, जब भी पैसे की जरूरत हो, सबसे आखिरी में बनी FD तोड़ी जाएगी, जो शायद कुछ दिन पुरानी ही हो. इससे कम पेनाल्टी लगेगी और नुकसान भी कम होगा. लेकिन इसमें एक परेशानी भी है- ऐसा लग सकता है कि सेविंग्स अकाउंट में ही पैसे रहेंगे और FD का ब्याज मिलेगा, लेकिन अगर कोई सिर्फ 15 दिन की FD करता है, तो उस पर बहुत कम ब्याज मिलेगा (लगभग 3.5-4 फीसदी). सेविंग्स अकाउंट पर भी लगभग 3 फीसदी ब्याज मिलता है. यानी लाभ बहुत मामूली होगा. अगर कोई कम से कम 2 महीने के लिए FD करता है, तो 6 फीसदी तक ब्याज मिल सकता है. यानी अगर आप 2-3 महीने के लिए पैसे को FD में रखते हैं, तभी स्वीप-इन FD से सही फायदा मिलेगा. उदाहरण के लिए किसी ने 30 दिनों की FD की और उस पर 4.5 फीसदी ब्याज मिला, लेकिन अगर जरूरत पड़ने पर FD तोड़नी पड़ी, तो 1 फीसदी पेनाल्टी लगेगी और वास्तविक लाभ केवल 3.5 फीसदी होगा. इसलिए, जो लोग कुछ समय के लिए पैसे अकाउंट में रख सकते हैं, उनके लिए स्वीप-इन FD एक फायदेमंद सौदा है.homebusinessअगर बैंक जाकर कह दी ये बात, तो FD पर मिल सकता है तीन गुना ब्याज, जानिए सीक्रेट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News
अगर बैंक जाकर कह दी ये बात, तो FD पर मिल सकता है तीन गुना ब्याज, जानिए वो सीक्रेट वाक्य

- Advertisement -