Credit Card Tips: पहली बार क्रेडिट कार्ड लेने का बना रहे हैं प्लान? इन बातों का रखें ध्यान

Must Read

Last Updated:March 16, 2025, 14:41 ISTCredit Card Tips: अगर आप भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने का सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि पहली बार इसके लिए अप्लाई करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.क्रेडिट कार्ड का चलन बढ़ता जा रहा है.Credit Card Tips: क्रेडिट कार्ड एक ऐसा फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट है जो आपको पहले खरीदारी करने और बाद में पेमेंट करने की सुविधा देता है. PwC की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कुल क्रेडिट कार्डों की संख्या FY28-29 तक 200 मिलियन तक पहुंचने की संभावना है, जो 15 फीसदी की सीएजीआर दर से बढ़ रही है. पिछले 5 से 6 सालों में क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री ने अपने जारी किए गए कार्डों की संख्या को दोगुना कर दिया है और यह ट्रेड जारी रहने की उम्मीद है.

अगर आप अगर आपने हाल ही में नई जॉब शुरू की है और पहली बार क्रेडिट कार्ड लेने का मन बना रहे हैं तो आइए जानते हैं कि इसके लिए अप्लाई करते वक्त किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

सही क्रेडिट कार्ड चुनेंक्रेडिट कार्ड लेने से पहले अलग-अलग बैंक और कार्ड कंपनियों की ओर से दिए जाने वाले कार्ड के टाइप को समझें. अपनी जरूरतों और आय के हिसाब से सबसे बेस्ट कार्ड का चयन करें. क्रेडिट कार्ड्स अलग-अलग टाइप के होते हैं, जैसे कि ट्रैवल, एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़े कार्ड्स.

एलिजिबिलिटी को चेक करेंसही कार्ड का चयन करने के बाद अपने लेंडर या बैंक का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और आवेदन प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें. आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए, आपके पास रेगुलर इनकम का सोर्स होना चाहिए और आपका क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट रेटिंग अच्छी होनी चाहिए. नए क्रेडिट ग्राहकों के लिए कुछ बैंकों की ओर से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के बदले सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध हैं. अपने दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, पते, इनकम सर्टिफिकेट तैयार रखें जिन्हें जमा करना होगा.

चार्ज का भी रखें ध्यानकई बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनियां ज्वॉइनिंग फीस के साथ ही एनुअल फीस भी लेती हैं. इसलिए ऐसे कार्ड को चुनें जिसमें आपको कम ज्वॉइनिंग फीस और कम एनुअल फीस देनी पड़े. कई कंपनियां लाइफ टाइम फ्री कार्ड भी ऑफर करती हैं, जिसमें आपको कोई ज्वॉइनिंग या एनुअल फीस नहीं देनी होगी.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 16, 2025, 14:41 ISThomebusinessपहली बार क्रेडिट कार्ड लेने का बना रहे हैं प्लान? इन बातों का रखें ध्यान

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -