Last Updated:April 01, 2025, 06:23 ISTNew TDS Rules: 1 अप्रैल 2025 से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) के नियमों में अहम बदलाव किए गए हैं. सरकार ने आम नागरिकों के लिए इंटरेस्ट इनकम पर टीडीएस की लिमिट को 40,000 रुपये से बढ़ाकर …और पढ़ेंसरकार ने 1 अप्रैल, 2025 से नया इनकम टैक्स स्लैब लागू किया है. हाइलाइट्स1 अप्रैल, 2025 से नए टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) नियम लागूवरिष्ठ नागरिकों के लिए TDS थ्रेसहोल्ड 1 लाख रुपये होगी. आम नागरिकों के लिए TDS थ्रेसहोल्ड 50 हजार रुपये होगी.TDS Rules From April 1: आज यानी 1 अप्रैल 2025 से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो चुकी है. महीने की शुरुआत में ही कई नियम बदल चुके हैं. इसी कड़ी में एफडी निवेशकों को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज पर टीडीएस (TDS) की लिमिट को बढ़ाया जाएगा. इस बदलाव का मकसद छोटे निवेशकों और वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स कटौती के बोझ से राहत देना है. यह बदलाव आम लोगों के लिए फायदेमंद है. टीडीएस लिमिट बढ़ने से लोगों के हाथ में थोड़ा ज्यादा पैसा रहेगा.
सरकार ने आम नागरिकों के लिए इंटरेस्ट इनकम पर टीडीएस की लिमिट को 40,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया है. सीनियर सीटिजन के लिए टीडीएस कटौती को बढ़ाकर डबल कर दिया गया है. यह पहले 50 हजार रुपये थी, जो अब 1 लाख रुपये हो गई है. अगर आपकी एफडी से ब्याज आय इस नई लिमिट से कम है, तो टीडीएस नहीं काटा जाएगा.
क्या होता है TDS?टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) एक टैक्स लेने का सिस्टम है जिसमें सरकार सीधे इनकम के सोर्स पर टैक्स काटती है. टीडीएस कई तरह की इनकम पर लागू होता है, जैसे कि वेतन, फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज, किराया आदि. तय दरों के अनुसार यह टैक्स काटा जाता है.
फिक्स्ड डिपॉजिट पर टीडीएस क्या है?फिक्स्ड डिपॉजिट पर टीडीएस वह टैक्स है जो बैंक निवेशक के ब्याज से काटता है और सरकार को जमा करता है. जब बैंक में एफडी पर मिलने वाला ब्याज एक निश्चित लिमिट से ज्यादा हो जाता है तो बैंक को टीडीएस काटना होता है. यह लिमिट सीनियर सिटीजन और नॉन-सीनियर सिटीजन के लिए अलग-अलग है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 01, 2025, 06:23 ISThomebusinessFD पर आज से ज्यादा फायदा, TDS लिमिट ₹50000 तक बढ़ने का क्या है मतलब?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News