FD, गोल्ड या शेयर? कौन सा लोन देगा सबसे बेहतर डील?

Must Read

Last Updated:July 19, 2025, 18:33 ISTFD Loan Vs Gold Loan Vs Stock Loan: भारत में लोग अब अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए सिक्योर्ड लोन की ओर रुख कर रहे हैं. ये लोन फिक्स्ड डिपॉजिट, सोना या शेयरों को गिरवी रखकर लिए जाते हैं.FD, गोल्ड या शेयर? कौन सा लोन सबसे फायदेमंद?हाइलाइट्सFD, गोल्ड और शेयर पर लोन लेना आसान है.FD लोन पर ब्याज दर एफडी ब्याज से 1-2% ज्यादा होती है.लोन की रकम सोने के मूल्य का 75-85 फीसदी तक.FD Loan Vs Gold Loan Vs Stock Loan:  अब लोग जरूरत पड़ने पर पर्सनल लोन लेने की बजाय अपनी जमा पूंजी के बदले लोन लेना पसंद कर रहे हैं. इसके लिए सबसे पॉपुलर ऑप्शन हैं – फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), गोल्ड और शेयर/म्यूचुअल फंड. इन तरीकों से आप बिना अपनी संपत्ति बेचे पैसे उधार ले सकते हैं.

सिक्योर्ड लोन यानी गारंटी वाले लोन में बैंक या लोन देने वाला संस्थान आपके पास रखी संपत्ति के बदले लोन देता है. इससे उन्हें रिस्क कम लगता है. इनकी खासियत है कि ये जल्दी मिलते हैं, ब्याज दर कम होती है और मंजूरी भी आसानी से मिल जाती है.

FD पर लोन – कम रिस्क, आसान प्रोसेस
अगर आपके पास फिक्स्ड डिपॉजिट है, तो आप उसके बदले लोन ले सकते हैं. बैंक आमतौर पर FD की 90-95 फीसदी रकम तक लोन देते हैं. ब्याज दर FD पर मिलने वाली ब्याज से सिर्फ 1-2 फीसदी ज्यादा होती है. उदाहरण के लिए, अगर SBI FD पर 7 फीसदी ब्याज दे रहा है, तो लोन पर ब्याज 8-9 फीसदी होगा. इतना ही नहीं, यह लोन लेने के बाद भी एफडी पर ब्याज मिलता रहता है. कैपिटल सुरक्षित रहता है. तुरंत लोन मिल जाता है

गोल्ड लोन – बढ़ती कीमतों के साथ फायदे भी बढ़ेसोने की कीमतें अब 95 हजार रुपये से 99 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब हैं. ऐसे में लोग अपने सोने के गहनों के बदले लोन लेना पसंद कर रहे हैं. आमतौर पर लोन की रकम सोने के मूल्य का 75 फीसदी तक होता है. हालांकि कुछ मामलों में 85 फीसदी हो सकता है. ये लोन जल्दी प्रोसेस होते हैं. इसमें लचीले रीपेमेंट ऑप्शन मिलते हैं. गोल्ड लोन की ब्याज दरें 8.75 फीसदी से शुरू होती है. मुथूट फाइनेंस और मणप्पुरम फाइनेंस जैसे संस्थान 12 फीसदी से 22 फीसदी ब्याज दरों पर लोन ऑफर करते हैं.

शेयर और म्यूचुअल फंड पर लोन – जोखिम ज्यादा, फायदा भीअगर आपके पास शेयर या म्यूचुअल फंड हैं, तो उनके बदले भी लोन मिल सकता है. लेकिन शेयर बाजार की अस्थिरता के कारण इसमें रिस्क ज्यादा होता है. यह ऑप्शन उन लोगों के लिए बेहतर है जो बाजार को अच्छे से समझते हैं और रिस्क लेने को तैयार हैं.vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,DelhihomebusinessFD, गोल्ड या शेयर? कौन सा लोन देगा सबसे बेहतर डील?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -