तुरंत सेटल होगा कार इंश्योरेंस का क्लेम, बस इन बातों का रखना है ध्यान, मक्खन की तरह होगा सारा काम

Must Read

Last Updated:July 20, 2025, 17:42 ISTकार एक्सीडेंट के बाद इंश्योरेंस क्लेम में देरी आम है, लेकिन सही समय पर सूचना और दस्तावेज़ से 70% मामलों में क्लेम जल्दी सेटल हो जाता है. अधूरी जानकारी और देर से रिपोर्ट की वजह से क्लेम रुकते हैं.कार इंश्योरेंस का क्लेम कंपनियां 1 महीने के अंदर सेटल कर देती हैं.नई दिल्ली. कार एक्सीडेंट के बाद इंश्योरेंस क्लेम में देरी की समस्या आम होती जा रही है, लेकिन थोड़ी समझदारी और तैयारी से इसे रोका जा सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि सही समय पर सूचना और सही दस्तावेज होने पर 70% मामलों में क्लेम जल्दी सेटल हो जाता है. बीमा कंपनियां अधूरी जानकारी और देर से दी गई रिपोर्ट की वजह से क्लेम रोक देती हैं. अगर आप नुकसान की तुरंत जानकारी दें, जरूरी कागज तैयार रखें और पॉलिसी के नियमों को समझें, तो कार की मरम्मत या नुकसान की भरपाई जल्दी मिल सकती है.

अक्सर देखा गया है कि लोग एक्सीडेंट के बाद घबरा जाते हैं और जरूरी कागज़ देने में देरी कर देते हैं. कई बार FIR, ड्राइविंग लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जैसे जरूरी दस्तावेज़ पूरे नहीं होते. बीमा कंपनियां फर्जी दावों से बचने के लिए हर बात की जांच करती हैं, जिससे प्रक्रिया धीमी हो जाती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में 30% क्लेम सिर्फ अधूरी फाइलिंग की वजह से लटके रहे.

बीमा कंपनी को एक्सीडेंट के 24 से 48 घंटे के अंदर सूचना दें. पॉलिसी नंबर और घटना की डिटेल साथ रखें.

FIR, RC, पॉलिसी कॉपी, ड्राइविंग लाइसेंस और एक्सीडेंट की तस्वीरें पहले से तैयार रखें.

घटना स्थल की फोटो और वीडियो बनाएं और गवाहों के बयान लिख लें.

अगर कोई दूसरी गाड़ी या व्यक्ति शामिल है, तो उसकी पूरी जानकारी दें.

कंपनी के नेटवर्क गैरेज में मरम्मत करवाएं. इससे क्लेम जल्दी मंजूर होता है.

नो-क्लेम बोनस और डिडक्टिबल जैसे नियमों का पालन करें.

दावा फाइल करने के बाद हर दिन स्टेटस चेक करते रहें.

क्लेम प्रोसेस तेज करने के स्पेशल टिप्स

ऑनलाइन क्लेम करने से प्रोसेसिंग जल्दी होती है. HDFC एर्गो (HDFC Ergo) और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) जैसी कंपनियां यह सुविधा देती हैं.

अगर मामला जटिल हो, तो किसी वकील या बीमा सलाहकार की मदद लें.

अगर 30 दिन तक क्लेम नहीं निपटे, तो IRDAI यानी बीमा नियामक संस्था से शिकायत कर सकते हैं.
कितना असरदार है यह तरीका?

बीमा एक्सपर्ट्स कहते हैं कि सही तैयारी हो तो 70% क्लेम 15–20 दिनों में सेटल हो जाते हैं. एक सलाहकार के मुताबिक, “सिर्फ थोड़ी सतर्कता से 80% देरी रोकी जा सकती है.” 2024 की स्टडी में भी यही बात सामने आई कि जो ग्राहक समय पर दस्तावेज़ जमा करते हैं, उन्हें जल्दी भुगतान मिलता है.Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessतुरंत सेटल होगा कार इंश्योरेंस का क्लेम, बस इन बातों का रखना है ध्यान

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -