ETF vs Mutual fund: क्या है इसे लेकर कंफ्यूजन, आसान भाषा में समझिए अंतर

Must Read

नई दिल्ली. निवेश की दुनिया में ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) और म्यूचुअल फंड को लेकर अक्सर लोग कंफ्यूज रहते हैं. दोनों निवेश के लोकप्रिय तरीके हैं, लेकिन इनमें अंतर समझना जरूरी है ताकि आप अपने लिए सही ऑप्शन चुन सकें. आइए, आसान भाषा में समझते हैं कि ये क्या हैं, इनका अंतर क्या है, और कहां ज्यादा फायदा हो सकता है.

ETF एक ऐसा फंड है जो स्टॉक मार्केट में शेयरों की तरह खरीदा और बेचा जाता है. ये किसी खास इंडेक्स (जैसे निफ्टी 50) या सेक्टर (जैसे टेक या गोल्ड) को ट्रैक करता है. उदाहरण के लिए, अगर आप निफ्टी 50 ETF खरीदते हैं, तो आपको 50 बड़ी कंपनियों के प्रदर्शन का फायदा मिलता है. इसे आप स्टॉक एक्सचेंज पर रियल-टाइम में खरीद-बेच सकते हैं.

अंतर क्या है?

खरीद-बिक्री में ETF को रियल-टाइम में स्टॉक एक्सचेंज पर खरीदा-बेचा जा सकता है, जबकि म्यूचुअल फंड की खरीद-बिक्री दिन के अंत में NAV के आधार पर होती है.

लागत के मामले में ETF का एक्सपेंस रेशियो आमतौर पर कम होता है, क्योंकि इन्हें एक्टिवली मैनेज नहीं किया जाता. म्यूचुअल फंड में फंड मैनेजर की फीस जुड़ती है.

ETF में निवेशक को नियंत्रण ज्यादा मिलता है, वह खुद तय करता है कि कब और किस कीमत पर खरीद-बेच करनी है. वहीं, म्यूचुअल फंड में यह काम फंड मैनेजर करता है.

न्यूनतम निवेश म्यूचुअल फंड में ₹500-₹1000 से शुरू हो सकता है, जबकि ETF में एक यूनिट की कीमत के हिसाब से निवेश होता है, जो ₹100-₹200 तक हो सकती है.

कहां है ज्यादा फायदा?

ETF उन लोगों के लिए फायदेमंद हैं जो कम लागत में, खुद की समझ के साथ निवेश करना चाहते हैं और बाजार पर नज़र रखते हैं. उदाहरण के लिए, निफ्टी बीईएसटी ETF का एक्सपेंस रेशियो मात्र 0.05% है, जो आम म्यूचुअल फंड (0.5% से 2%) की तुलना में काफी सस्ता है.

वहीं, म्यूचुअल फंड उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो निवेश में नए हैं या जिनके पास समय नहीं है बाजार पर लगातार नज़र रखने का. फंड मैनेजर की विशेषज्ञता से उन्हें फायदा होता है. जैसे SBI ब्लूचिप फंड ने पिछले पांच सालों में 12-15% का रिटर्न दिया है.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -